iPhone 18 Pro Max के फीचर्स आए सामने, जानें क्या रह सकती है कीमत
iPhone 18 Series : जब भी बात प्रिमियम फोन की होते हैं तो लोगों के मन में सबसे पहले आईफोन का ही ख्याल आता है। बता दें कि अब एप्पल कंपनी द्वारा जल्द ही मार्केट में आईफोन 18 प्रो मैक्स (iPhone 18 Pro Max Price) को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में आपको एक से बढ़कर फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (iPhone 18 Series Launch) पिछले साल एप्पल कंपनी द्वारा आईफोन 17 सीरिज को लॉन्च किया था। ऐस में अब इस साल कंपनी आईफोन 18 सीरिज को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की कीमत (iPhone 18 Series Launch Price) भी काफी कम होगी। इसके साथ साथ इसके फीचर्स भी काफी जबदरस्त होंगे और कैमरा क्वेलिटी के मामले में भी ये फोन आगे रहने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में।
सीरीज में होंगे ये बड़े बदलाव
बता दें कि ऐपल ने भले ही फिलहाल iPhone 18 Pro सीरीज को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है, हालांकि इसके लॉन्च (iPhone 18 Pro Price) में काफी समय होने के बावजूद लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ रही है। बता दें कि शुरुआती संकेत के माध्यम से ये पता चल रहा है कि iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max, ऐपल की Pro सीरीज के लिए एक बड़ा बदलाव बनकर सामने आ सकता है। इस फोन में डिजाइन (iPhone 18 Pro Design) से लेकर कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी तक, कई ऐसे बदलाव देखने जा सकते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स के एक्सपीरिएंस को पहले से काफी अलग बना दिया गया है।
ऐसा होगा फोन का फ्रंट डिजाइन
सबसे ज्यादा चर्चा फोन के फ्रंट डिजाइन को लेकर ही हो रहा है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल कंपनी द्वारा पहली बार Face ID के सेंसर को डिस्प्ले (iPhone 18 Pro Disply) के नीचे छिपाया जा सकता है। अगर कंपनी ऐसा करती है तो फिर मौजूदा iPhones में दिखने वाला Dynamic Island से हटाया जा सकता है।
माना जा रहा है कि फ्रंट कैमरा को स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर एक छोटे से होल में शिफ्ट किया जाने की संभावना है। इससे डिस्प्ले (iPhone 18 Pro) ज्यादा साफ और बिना रुकावट के नजर आने वाला है। हालांकि, फोन का ओवरऑल लुक और बॉडी डिजाइन iPhone 17 Pro जैसा ही रहने वाला है।
डिस्प्ले साइज में नहीं होगा बदलाव
डिस्प्ले साइज के बारे में बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं दर्ज किया जा रहा है। Pro में आपको 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही पीछे की ओर बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा iPhone 18 Pro (iPhone 18 Price) सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप पहले की तरह ही रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।
हालांकि कैमरा मॉड्यूल और बैक ग्लास फिनिश में हल्के बदलाव दर्ज किये जा सकते हैं। जारी की गई कुछ रिपोर्ट्स से ये पता चल रहा है कि ऐपल Pro मॉडल्स के लिए नए कलर पर काम कर रहा है, जैसे डार्क पर्पल, बरगंडी या कॉफी ब्राउन शेड (iPhone 18 Color Option) भी लॉन्च किया जा सकता है।
बैकग्राउंड ब्लर पर ज्यादा कंट्रोल
इस फोन में कैमरा अपग्रेड काफी खास हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल पहली बार मैकेनिकल आइरिस वाला कैमरा देने वाली है। इसकी वजह से अपर्चर को बदला जा सकता है। इसका लाभ ये होगा कि यूजर्स को लाइट और बैकग्राउंड ब्लर (iPhone 18) पर ज्यादा कंट्रोल मिलने वाला है। इसके साथ साथ Samsung का नया स्टैक्ड कैमरा सेंसर भी यूज किया जा सकता है, इससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी, खासकर लो-लाइट में काफी ज्यादा बेहतरीन हो सकती है।
इस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा चिपसेट
परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसमें एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इस फोन में आपको नया और बेहतरीन A20 Pro चिपसेट देखने को मिलेगा। यह चिप TSMC की 2nm टेक्नोलॉजी (iPhone 18 Technology) पर आधारित रहेगी। खास बात तो ये है कि इसमें RAM को सीधे चिप के साथ जोड़ा जा सकता है। इसकी वजह से फोन न सिर्फ तेज चलेगा, बल्कि बैटरी की खपत को भी काफी कम करने वाला है। ऐपल Intelligence जैसे AI फीचर्स (iPhone 18 Features) भी इस फोन में देखने को मिल सकते हैं।
बैटरी में किये जाएंगे ये बदलाव
बैटरी को लेकर भी इस फोन में कई बेहतरीन बदलाव किये जा सकते हैं। खासतौर पर iPhone 18 Pro Max यूजर्स के लिए ये बदलाव होंगे। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फोन (iPhone 18 Design) थोड़ा मोटा हो सकता है। इसकी वजह से इसमें बड़ी बैटरी फिट की जा सकेगी। रिपोर्ट्स में 5,100mAh बैटरी का जिक्र किया जा रहा है।
जोकि अब तक की सबसे बड़ी iPhone बैटरी होगी। हालांकि, इसका वजन बढ़कर 240 ग्राम से ज्यादा किया जा सकता है। कनेक्टिविटी (iPhone 18 Model) के बारे में बात करे तो ऐपल का नया C2 मॉडम iPhone 18 Pro Max में आ सकता है, इससे mmWave 5G सपोर्ट काफी बेहतरीन हो जाएगा।
इस दिन लॉन्च होगा फोन और इतनी होगी कीमत
लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बात करे तो फिर iPhone 18 Pro और Pro Max के सितंबर 2026 में लॉन्च किये जा सकते हैं। कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं किया गया है। हालांकि भारत में ऐपल (iPhone 18 Price) की हालिया प्राइसिंग को देखते हुए ये फोन सस्ते तो नहीं होने वाले हैं। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 2nm तकनीक से बनने वाले चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट काफी ज्यादा बढ़ गई है।
जहां पहले 3nm चिप के लिए एक सिलिकॉन वेफर करीब 20,000 डॉलर (iPhone 18 Price In Dollar) में तैयार किया जाता था, वहीं अब 2nm वेफर की कीमत लगभग 30,000 डॉलर तक जा सकती है। इस वजह से ऐसा बताया जा रहा है कि आईफोन 18 प्रो और 18 प्रो मैक्स की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
