redmi note 15 : रेडमी ने लॉन्च किया सबसे पतला फोन, कैमरा क्वालिटी समेत मिलेंगे ये फीचर्स
HR Breaking News (redmi note 15 ) युवाओं में अब पतले कर्व्ड डिस्प्ले फोन को लेकर खूब क्रेज देखा जा रहा है। अब ग्राहकों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए रेडमी कंपनी की ओर से सबसे पतला फोन लॉन्च किया गया है। रेडमी (Redmi Smartphone Updates) का ये मॉडल कम कीमत के अंदर स्टाइलिश और हल्का फोन है। रेडमी के इस फोन में कैमरा क्वालिटी समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं रेडमी के इस फोन और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
रेडमी रेडमी नोट 15 5G पर मिलेंगे जियो बेनेफिट्स
अगर आप इस फोन (Redmi Note 15 5G Launched) को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसे आप जीरो डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं और इसके लिए 8 महीने तक EMI पे करनी होगी। इसके साथ ही रेडमी नोट 15 के साथ 16000 रुपये तक के जियो बेनेफिट्स का फायदा भी ग्राहकों को मिलता हैं। जियो बेनिफ्ट्स में ग्राहकों को 3 महीने के लिए Spotify Premium और 2 महीने के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
Redmi Note 15 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 15 5G स्मार्टफोन (Redmi Note 15 5G Features) फोटोग्राफी के लिए एकदम बेस्ट है। इस फोन में 108MP Samsung ISOCELL HM9 सेंसर मौजुद है। कई AI फीचर्स के साथ इस फोन में कैमरा आता है और साथ ही लाइटिंग में फोन से हाई-रेजॉलूशन वाली फोटो खींच सकेंगे। इस फोन से ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (Optical Image Stabilization) के साथ फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है। रेडमी नोट 15 का कैमरा Dynamic Shots के साथ आता है।
Redmi Note 15 का लुक और डिस्प्ले
डिस्प्ले और लुक की बात करें रेडमी के इस फोन (Redmi Note 15 look) में 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले मौजुद है, जो 120 हर्ट्र्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस फोन की स्क्रीन 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देती है। इस स्मार्टकफोन का डिस्प्ले TUV triple Certifies Eye Protection 2.0 के साथ आता है, जिसमे Wet Touch 2.0 सपोर्ट भी है। इससे कम लाइटनिंग में आखों पर इफेक्ट नहीं पड़ता है और आंखें सेफ रहती है। फोन की स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजुद है।
सबसे पतला नोट स्मार्टफोन होगा Redmi Note 15
कंपनी ने दावा किया है कि रेडमी (Redmi new Smartphone) का ये मॉडल अब तक का सबसे पतला नोट स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.35mm के आस-पास है। वहीं, इस फोन का वजन 178 ग्राम है। अन्य फीचर्स को देखें तो रेडमी नोट 15 5जी में qualcomm snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर भी मौजुद है। बैटरी की बात करें तो रेडमी नोट 15 5जी में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5520mAh बड़ी सिलिकॉन कार्बन बैटरी भी दी गई है।
Redmi Note 15 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी के अनुसार इस मॉडल (Specifications of Redmi Note 15) की बैटरी 5 साल बाद भी 80 प्रतिशत तक बढ़िया रहने वाली है और फोन को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2 के साथ पेश किया गया है, लेकिन OTA के माध्यम से जल्द ही HyperOS 3 पर इसे अपडेट किया जाने वाला है। Redmi Note 15 में 4 साल तक OS और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इस फोन में Google Gemini और Circle to Search जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Redmi Note 15 5G की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो Redmi Note 15 5G के 8 GB RAM 128 GB वेरिएंट की कीमत (Redmi Note 15 5G Price) 19,999 रुपये के आस-पास होगी और 8 GB RAM and 256 GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये के आस-पास है और अगर आप इस मॉडल की खरीदी के लिए SBI या अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो आपको 3000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। बता दें कि इस मॉडल की बिक्री 9 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।
