Realme 16 Pro की लॉन्चिंग डेट हुई कन्फर्म, बार-बार चार्जिंग का भी झंझट होगा खत्म
Realme 16 Pro Update : रियलमी ने एक बार फिर मार्केट में धमाल मचा दिया है। बता दें कि अब रियलमी 16 प्रो को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की लॉन्चिंग डेट भी कंफर्म हो गई है। बता दें कि फोन में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। इन्हीं में से एक फीचर इसकी बैटरी है। रियलमी के इस फोन में आपको शानदार बैटरी देखने को मिल जाएगी, जिसकी वजह से इस फोन को बार बार चार्ज करने का झंझट भी खत्म होगा।
HR Breaking News (Realme New Launch) रियलमी अब जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। ये फोन रियलमी 16 प्रो है। इस फोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो गई है। ऐसे में अब टेक प्रेमियों के बीच इस फोन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फोन (Realme New Phone) की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। बता दें कि इस फोन में अब बार बार चार्जिंग करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
फोटोग्राफी के लिए मिलेंगे एडवांस फीचर्स-
रियलमी 16 प्रो में आपको 200MP का LumaColor कैमरा देखने को मिल जाएगा। जोकि Samsung HP5 सेंसर (Realme 16 Pro Feature) पर आधारित रहने वाला है। बता दें कि ये कैमरा Super OIS और फुल-पिक्सल ऑटो जूम को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक फोन में आपको 1x, 2x और 4x लॉसलेस जूम सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसे साथ साथ TÜV Rheinland (Realme 16 Pro Latest Update) से कलर एक्यूरेसी सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है। इसमें आपको HyperRAW एल्गोरिदम दिया गया है, जोकि लो-लाइट और ग्रुप फोटो में बेहतर डायनेमिक रेंज को ऑफर करने वाला है।
रियलमी ने लॉन्च किया नया Vibe Master Mode-
फोन में आपको Pro+ मॉडल जैसा पांच फोकल लेंथ वाला पोर्ट्रेट सिस्टम (Realme 16 Pro Launch Date) दिया जा रहा है। इसमें आपको 1x से लेकर 4x तक के अलग-अलग पोर्ट्रेट ऑप्शन मिल जाते हैं, इससे फुल बॉडी और क्लोज-अप शॉट्स भी काफी आसानी से लिए जा सकते हैं। रियलमी ने नया Vibe Master Mode भी पेश कर दिया है, इसमें आपको 21 प्रीसेट पोर्ट्रेट टोन (Realme 16 Pro Specs) मिल जाता है। इसके साथ साथ AI Edit Genie की मदद से यूजर बैकग्राउंड और हेयरस्टाइल जैसी चीजों को एडिट किया जा सकता है। ऐसे में बिना चेहरे की नेचुरल लुक खोया जा सकता है।
वीडियोग्राफी के लिए भी मिलेंगे बेतरीन फीचर्स-
Realme 16 Pro में आपको वीडियोग्राफी के लिए भी कई बेहतरीन फीचर्स (Realme 16 Pro Feature) मिलने वाला है। फोन में 1x और 2x जूम पर 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग स्पोर्ट देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको MainTrack एल्गोरिदम पर आधारित सब्जेक्ट ट्रैकिंग दी गई है, इससे वीडियो ज्यादा स्टेबल और फोकस्ड रहते हैं। एआई इंस्टैंट क्लिप फीचर ऑटोमेटेड वीडियो टेम्पलेट्स (Realme 16 Pro Display) देखने को मिल जाएगा। ऐसे में ये ट्रैवल, पार्टी और इवेंट्स के लिए तैयार किये जा रहे हैं।
7000mAh की बड़ी Titan Battery से लैस-
फोन में आपको 7000mAh की बड़ी Titan Battery (Realme 16 Pro Battery) मिलने वाली है। इससे इस फोन को आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं। इसमें सुपर पावर सेविंग मोड और बायपास चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जोकि हीट कंट्रोल में काफी मदद करने वाली है। डिस्प्ले के बारे में बात करें तो Realme 16 Pro में 1.5K AMOLED पैनल मिलने वाला है। जोकि 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस (Realme 16 Pro Battery Life) को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300-Max चिपसेट देखने को मिल जाएगा। इसका AnTuTu स्कोर 9.7 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है। फोन Realme UI 7.0 के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
