home page

iPhone 18 Pro की क्या होगी कीमत, लॉन्च से पहले सामने आए रेट

iPhone 18 : भारत में आईफोन का क्रेज लगातार बढ़ता चला जा रहा है। कुछ समय पहले एप्पल कंपनी ने iPhone 17 को लॉन्च किया था। ऐसे में अब कंपनी द्वारा जल्द ही iPhone 18 को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि iPhone 18 Pro की कीमत कितनी होने वाली है। इसके साथ साथ इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है।

 | 
iPhone 18 Pro की क्या होगी कीमत, लॉन्च से पहले सामने आए रेट

HR Breaking News (iPhone 18 Series) 2026 में एप्पल कंपनी द्वारा iPhone 18 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। iPhone 18 सीरीज (iPhone 18 Series) में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें बताया गया है कि iPhone 18 सीरीज (iPhone 18 Series Launch Date) में कौन कौन से फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसकी कीमत कितनी रहने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से iPhone 18 सीरीज के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-

 


हर साल लॉन्च किया जाता है एप्पल कंपनी द्वारा आईफोन

 

एप्पल कंपनी द्वारा हर साल बाजार में नए नए मॉडलों (iPhone New Model) को लॉन्च किया जाता है। 2025 में कंपनी द्वारा iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया गया था। वहीं अब इस साल iPhone 18 सीरीज को पेश किया जाएगा। इस सीरीज के साथ कंपनी अपने स्लिम फोन के सेकेंड जेनरेशन को भी पेश करने वाली है। एप्पल की यह नई आईफोन सीरीज (New iPhone Series) पिछले साल आई iPhone 17 सीरीज के मुकाबले ज्यादा प्राइस में पेश हो सकती है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल की ये नई iPhone 18 Pro सीरीज और iPhone Air 2 को 10 प्रतिशत तक महंगे प्राइस में पेश किया जा सकता है।


iPhone Fold सीरीज को भी किया जा सकता है लॉन्च

इस साल एप्पल कंपनी के द्वारा अपनी iPhone 18 सीरीज के अलावा अपने पहले फोल्डेबल फोन iPhone Fold को भी पेश किया जा सकता है।  क्यूपरटिनो बेस्ड कंपनी अपनी नई जेनरेशन के आईफोन (iPhone 18 Series feature) में A20 Bionic चिपसेट को देने वाली है।

इस चिपसेट को TSMC यानी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा बनाया जाएगा जोकि 2nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस होने वाला है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 2nm प्रोसेसिंग नोड वाले ये चिपसेट (Chipset in iPhone 18 Series) काफी ज्यादा महंगे होंगे, इसकी वजह से आईफोन की ओवरऑल कॉस्टिंग 87 प्रतिशत तक बढ़ने वाली है।


iPhone 18 की कीमत में आएगा इजाफा

जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अगर, एप्पल अपनी प्रॉफिट मार्जिन को कम नहीं करती है तो फिर iPhone 18 Pro सीरीज की कीमत में काफी ज्यादा तेजी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, एप्पल के स्टैंडर्ड iPhone 18 की कीमत (iPhone 18 Series Price) में इजाफे की उम्मीद काफी कम ही दिख रही है। कंपनी आम तौर पर स्टैंडर्ड मॉडल को पिछली जेनरेशन के चिपसेट के साथ लॉन्च करती है। ऐसे में इसकी कॉस्टिंग में किसी भी तरह के इजाफे की उम्मीद आने काफी कम ही है।


 

iPhone 17 की इतनी है कीमत

सैमसंग के द्वारा अपने 2nm चिपसेट के लिए TSMC के मुकाबले 33 प्रतिशत तक चार्ज करता है। सैमसंग के इस साल लॉन्च होने वाले Galaxy S26 सीरीज को आईफोन के मुकाबले कम प्राइस के साथ लॉन्च (iPhone 18 Leaks) किये जा सकते हैं। बता दें कि iPhone 17 को पिछले साल कंपनी ने 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा रहा था। एप्पल की ये लेटेस्ट आईफोन सीरीज 256GB के बेस स्टोरेज के साथ पेश की गई है। 


इसके साथ ही इस साल भी कंपनी अपने सभी मॉडल को 256GB के शुरुआती वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है। बता दें कि इस साल iPhone 18 Pro और iPhone Air 2 की कीमत में 10 से 15 प्रतिशत (iPhone 18 Series Price Hike) तक की तेजी दर्ज की जा सकती है। पिछले दिनों काउंटरप्वॉइंट समेत कई मार्केट रिसर्च एजेंसी ने इस साल लॉन्च होने वाले फोन की कीमत में इजाफे की उम्मीद लगाई जा रही है।