xiaomi redmi note 15 5g आ रहा लोगों को पसंद, 20 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये फीचर्स
HR Breaking News (redmi note 15) रेडमी कंपनी की ओर से बाजार में नए-नए फोन लॉन्च किए जा रहे हैं और फोन की किफायती कीमत और प्रीमियम डिजाइन के चलते कंपनी काफी फेमस हो रही है। अगर आप भी रेडमी का कोई मॉडल लेना चाहते हैं तो redmi note 15 5g आपके लिए बेस्ट हो सकता है, क्योंकि हाल ही में लॉन्च (redmi note 15 5g Launching) हुए इस बजट फुल फोन में बेहद दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कैसा है फोन का अनबॉक्सिंग एक्सपीरियंस
xiaomi redmi note 15 5g के फोन का अनबॉक्सिंग एक्सपीरियंस (xiaomi redmi note 15 ) नॉर्मल सा ही है। फोन के बॉक्स के अंदर एक प्रोटेक्टिव केस, कुछ डॉक्यूमेंट, एक 45W चार्जिंग ब्रिक और एक USB-A से USB-C केबल भी मिलती है। यानी रेडमी ग्राहकों को बॉक्स में फास्ट चार्जर पेश कर रहा है।
Redmi Note 15 5G का लुक
Redmi Note 15 5G का स्लीक डिजाइन (Redmi Note 15 5G's design) लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। रेडमी का ये मॉडल डिवाइस 7.35mm मोटा और 178 ग्राम वजन के साथ पेश किया जाता है। यह फोन रेडमी के सबसे पतले और हल्के Redmi Note फोन में से एक है। डिजाइन के मामले में ये फोन काफी प्रिमियम लगता है। इस फोन के सामने से देखने या पीछे दोनों ओर कर्व्ड डिजाइन मिल रहा है जो इस बजट फोन से अलग बनाता है। इससे पता चलता है कि ये फोन पुराने Note सीरीज डिवाइस से कितना अलग है।
Redmi Note 15 5G का डिस्पले
जैसे ही आप फोन को ऑन करते हैं तो इसका डिस्पले (Redmi Note 15 5G display) आपका ध्यान अपनी ओर अट्रेक्ट करेगा। रेडमी का ये मॉडल 6.67-इंच का कर्व्ड AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के डिवाइस की पीक ब्राइटनेस भी 3200 निट्स तक जाती है।फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर मौजुद है, जिससे इसकी ऑडियो बेहतर आती है। इसका स्पीकर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। इस फोन का वॉल्यूम लेवल फास्ट और क्लियर हैं।
Redmi Note 15 5G के परफॉर्मेंस
रेडमी (Redmi Note 15 5G's performance) के इस फोन में दमदार Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X रैम मिलता है। इस फोन का शुरुआती सेटअप और ऐप इंस्टॉल सब कुछ स्मूथ है। डिवाइस पर आप BGMI खेल सकते हैं, हालांकि इस फोन में 90FPS का ऑप्शन नहीं है, शुरुआती टेस्टिंग में ये स्टेबल 60FPS दे रहा था।
Redmi Note 15 5G का कैमरा सैटअप
रेडमी कंपनी की ओर से इस फोन के कैमरा सैटअप पर खास फोकस किया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ 108MP सेंसर के साथ आता है, जो Redmi (Redmi Note 15 5G camera setup) मास्टर पिक्सेल एडिशन के तौर पर ब्रांड कर रहा है। इस डिवाइस के साथ ही 8MP अल्ट्रा-वाइड और 20MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Redmi Note 15 5G की कीमत
बैटरी ऑप्शन की बात करें तो रेडमी के इस फोन (Redmi Note 15 5G price) में पावर के लिए 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5,520mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है। गेमिंग पर ये डिवाइस आपको एक दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है। कीमत की बात करें तो Redmi Note 15 5G के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये के आस-पास मौजुद है। वहीं, इस मॉडल के और 8GB ओर 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये के आस-पास है।
