खरीदनी है Scorpio पर बजट है कम, यहां मिल रही है केवल 3 लाख रुपए में
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, SUV Segment Car सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली कारों को उनके दमदार इंजन, स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। SUV की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं Mahindra Scorpio के बारे में जो अपने स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस के चलते SUV सेगमेंट में काफी अच्छी पकड़ बना चुकी है।
Mahindra Scorpio की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में 15.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
अगर आप इस SUV को पसंद करने के बाद भी कम बजट के चलते खरीद नहीं पाए हैं तो यहां जान लीजिए इसके Second Hand Models पर मिलने वाले इन ऑफर्स की कंप्लीट डिटेल जिसमें ये SUV आपको 5 लाख से भी कम कीमत में मिल सकती है।
कमरे में आते ही On और जाते ही Off हो जायेगा ये LED Bulb, कीमत भी है मामूली-सी
Mahindra Scorpio के Second Hand Models पर मिलने वाले ये ऑफर अलग अलग Online Website से लिए गए हैं इसलिए किसी भी Car को खरीदने से पहले उसकी कंडीशन, इंजन, बॉडी Parts और उसके कागजात की अच्छी तरह जांच कर लें ताकि Car खरीदने के बाद आपको आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े।
Second hand Mahindra Scorpio को कम बजट में खरीदने का पहला ऑफर OLX Website से मिला है। यहां इस SUV का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 3.3 लाख रुपये रखी गई है। यहां से इस SUV को खरीदने पर कोई प्लान या फाइनेंस ऑफर नहीं मिलेगा।
इन 3 Bikes ने तोड़ दिए बिक्री के सारे Records, इन्हें खरीदने के लिए शोरूम में लगी है लम्बी लाइन
Mahindra Scorpio Second Hand मॉडल पर अगला ऑफर QUIKR Website पर दिया गया है जहां दिल्ली नंबर वाला 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस SUV की कीमत 3.85 लाख रुपये रखी गई है। इस SUV के साथ किसी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया जाएगा।
Used Mahindra Scorpio पर मिल रहा तीसरा ऑफर CARDEKHO Website पर अपलोड किया गया है। यहां इस इस SUV का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है। इस SUV पर आपको किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।
