कमरे में आते ही On और जाते ही Off हो जायेगा ये LED Bulb, कीमत भी है मामूली-सी
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Smartphone और इंटरनेट की दुनिया में सब कुछ Smart होता जा रहा है. बात चाहे Watch की हो या फिर घर में यूज होने वाली Light की. Smart और मोशन सेंसर वाली Lights लोगों को काफी पसंद आती है. इस तरह की Lights आपने रिजॉट या फिर होटल रूम्स में देखी होंगी. ये Lights लोगों के मोशल के हिसाब से जलती है.
आज से इन Phones में नहीं चलेगा WhatsApp
जैसे ही कोई शख्स इन Lights के सेंसर की रेंज में आता है, ये Lights ऑन हो जाती हैं. इनका इस्तेमाल आप घर की सिक्योरिटी में भी कर सकते हैं. वैसे इसका इस्तेमाल अलमारी और सीढ़ियों पर भी होता है. हम इस तरह की प्रोडक्ट कैटेगरी में कोई अच्छा और अफोर्डेबल ऑप्शन खोज रहे थे. हमारे हाथ कई प्रोडक्ट्स लगे हैं.
Mahindra Atom: महिंद्रा लेकर आ रहा है देश की सबसे छोटी Electric Car
कितनी है कीमत?
आप Philips के मोशन सेंसर Bulb खरीद सकते हैं. ये Bulb अफोर्डेबल प्राइस पर आते हैं और इनमें आकर्षक फीचर्स मिलते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Philips का मोशन सेंसर LED Bulb 500 रुपये से कम कीमत पर आता है.
Philips Motion Sensor B22 LED Bulb की कीमत 489 रुपये है. ये कीमत एक Bulb की है और आप चाहें तो दो Bulb के पैक को 868 रुपये में खरीद सकते हैं.
अब हर कोई खरीद सकेगा iPhone12, क्योंकि मिल रहा है इतना सस्ता
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
आप 9W की क्षमता वाले Philips LED Bulb को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसका इस्तेमाल Washroom, बालकनी, Parking और सीढ़ियों पर किया जा सकता है. ये Bulb BIS कंप्लायंस, आई कंफर्ट, मोशन सेंसर के साथ आते हैं. जैसे ही इससे 6 मीटर की दूरी पर कोई शख्स आता है, Bulb ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है.
इन 3 Bikes ने तोड़ दिए बिक्री के सारे Records, इन्हें खरीदने के लिए शोरूम में लगी है लम्बी लाइन
वहीं User के जाने के लगभग एक मिनट बाद ये Bulb ऑटोमेटिक बंद भी हो जाता है. सिर्फ Philips ही नहीं आपको कई दूसरे Brands के भी ऑप्शन इस रेंज में मिल जाएंगे. Halonix का 10W की क्षमता वाला Bulb 344 रुपये में आता है. अगर आप एक रिचार्जेबल Bulb या Light चाहते हैं, तो Hoten की Lights आपको 999 रुपये में मिल जाएंगी. ये USB चार्जिंग बैटरी के साथ आती हैं.
