छोटी-सी गलती और कट जायेगा 25 हजार का चालान और साथ ही होगी 3 साल की जेल, सरकार ने जारी कर दिए ये ट्रैफिक नियम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अगर आपके पास भी वाहन हैं तो आप बेहद सावधान हो जाएं। Motorcycle, Activa, Car जिन लोगों के लिए पास है उनके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। दरअसल आपका 25000 रुपए का चालान, 3 साल की जेल और आपके वाहन का पंजीकरण रद्द और नाबालिग पर किशोर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि अगर आपका वाहन चलाते हुए Traffic Police नाबालिक को पकड़ लेती है तो यह कार्रवाई आपके वाहन ना चलाने पर भी आपके ऊपर ज्यादा की जाएगी।
केवल 10 हजार में खरीद लें ये धांसू Electric Bike, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 300Km से भी ज्यादा
हमने कई बार देखते है कि नाबालिग बच्चा घर में बड़ो की Scooty, Motorcycle लेकर चलाने निकल जाता है। घर के बड़े उसे ऐसा करने से कई बार नहीं रोकते है। ऐसा ना करना आप पर बहुत भारी पड़ सकता है। इससे बच्चे और सड़क पर चलने वाले लोगों को आप जोखिम में डाल रहे है। कोई बड़ा नुकसान हो उससे पहले ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।
इन 3 Bikes ने तोड़ दिए बिक्री के सारे Records, इन्हें खरीदने के लिए शोरूम में लगी है लम्बी लाइन
दिल्ली में रोज कट रहे हजारों रुपए के चालान
दिल्ली में Traffic Police काफी बड़ी संख्या में सड़कों पर मौजूद है और बड़ी संख्या में नियम तोड़ने वालों के चालान काटे जा रहे है। दिल्ली Traffic Police ने गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने, नाबालिक ड्राइविंग और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर चालान काटे है।
दिल्ली Traffic Police ने जानकारी देते हुए बताया कि 332 नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर 41 चालान, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने पर 60 का चालान, नाबालिक ड्राइविंग को लेकर 01 चालान और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 230 लोगों के चालान काटे है।
Reliance JioBook: अब हर किसी के बजट में आएगा ये दमदार लैपटॉप, कीमत है एक महंगे स्मार्टफोन से भी कम
चालान कटा या नहीं, उसे पता करने का तरीका
https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें। आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा। वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें। मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें। अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा।
आ गयी है उड़ने वाली कार, एक बार चार्ज करने पर उड़ेगी 175 Km
ट्रैफिक चालान Online भरने का तरीका
https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं। चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की जानकारी होगी। जिस चालान का भुगतान करना है, उसे तलाशें। चालान के साथ ही Online भुगतान का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें। भुगतान को कंफर्म करें। अब आपका Online चालान भरा गया।
