Car Handbrake: गाड़ी चालक जान लें Hand break से जुड़ा ये नियम, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Tips and Tricks for car Handbrake: आपकी गाड़ी सालों-साल चले इसके लिए इसकी Care करना भी जरूरी है. Car चलाते समय ही नहीं, खड़ी हुई गाड़ी में भी आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है. हमारी गाड़ी में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो Emergency में इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसा ही एक फीचर हमारी गाड़ी का Handbreak होता है. इसके जरिए आप खड़ी हुई गाड़ी को आगे या पीछे जाने से तो रोकते ही हैं, साथ ही Emergency में Car रोकने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि अगर आपको Handbreak से जुड़े एक जरूरी नियम का नहीं पता तो आप नुकसान कर सकते हैं.
1000 से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये बेस्ट टेबलेट
जरूर जान लें Handbreak का यह नियम
कई बार लोग लंबे समय के लिए अपनी Car को पार्क कर देते हैं, ऐसे में Handbreak लगाना लाजमी है. लेकिन आपको बता दें ऐसा करना आपकी Car के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. आपकी Car के Handbreak पूरी तरह खराब हो सकते हैं.
दरअसल, लंबे समय तक Handbreak लगाने से ब्रेक पैड डिस्क या ड्रम से चिपक भी सकते हैं, जिसे आपकी Car को लंबे समय बाद इस्तेमाल करेंगे तो वह टूट भी सकता है. इसलिए अगर आप अपनी Car को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं तो Handbreak ना लगाएं. या आप ऐसा भी कर सकते हैं कि हर 2 हफ्ते में एक बार Car को थोड़ी देर चला आएं. आप फिर वापस Handbreak लगा दें.
कैसे काम करते हैं Parking Break?
Jio कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही 3699 रुपए तक का फायदा, साथ में 1 साल तक Active रहेगी Sim
Parking Break Overall Breaking सिस्टम का हिस्सा होते हैं. यह रियर ब्रेक से जुड़े होते हैं और जब इन्हें लगाया जाता है तो यह प्राइमरी ब्रेक के मुकाबले थोड़ा कम दबाव डालते हैं. यह एक प्रकार का सेकेंडरी Breaking सिस्टम है, जिसका उद्देश्य उस समय वाहन को रोकना है, जब प्राइमरी Breaking सिस्टम फेल हो जाए. लेकिन इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से वाहन को पार्क करने के लिए किया जाता है, खासकर जब गाड़ी ढालान पर खड़ी हो.