home page

Redmi के इस फोन ने मार्केट में मचाया धमाल, कम कीमत में दे रहा शानदार फीचर्स

अगर आप भी कम पैसों में सबसे सस्ता फोन खरीदना चाहते है तो 9 सितंबर तक का इंतज़ार जरूर करें।  Redmi ने अपना सबसे सस्ता नया फोन लॉन्च किया है Redmi A1. इस फोन की कीमत सिर्फ 6,499 रुपये से शुरु है. फीचर्स जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk - Redmi A1: रेडमी ने आज सबसे सस्ता फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत बेहद कम है लेकिन फीचर्स में किसी से कम नहीं. फोन की कीमत 6,499 रुपये से शुरू है. ये फोन 9 सितंबर को शाम 4 बजे से अमेजन पर मिलेगा. 10 पॉइंट्स में जानिए इस किफायती फोन में क्या खास होने वाला है.


मोड फीचर है- 
1. फोन का लैदर टेक्सचर डिजायन है जिससे फोन की फिनिश काफी स्मूद आती है और ग्रिपिंग भी अच्छी बनी रहती है

2. फोन में बड़ी 5000mAh की बैटरी है और साथ ही ये फोन 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
3. फोन की बैटरी 30 दिन तक स्टैंड बाय रह सकती है और इससे लगातार 31 घंटे से ज्यादा की कॉल कर सकते हैं


4.फोन की बैटरी से 171 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुन सकते हैं और 30 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं
5.फोन में डुअल AI कैमरा है जिसमें मेन कैमरा 8MP का है और सेल्फी कैमरा 8MP का है.
6. फोन को लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है


7. फोन में दो 4G सिम का ऑप्शन है
8. फोन में एक हेडफोन जैक और SD कार्ड स्लॉट है
9. फोन में मीडिया टेक हीलियो A 22 प्रोसेसर है

Disclaimer:

ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में HR Breaking News.com पुष्टि नहीं करता है.