home page

WhatsApp हो रहा है बंद, इन Mobile Users को लगा तगड़ा झटका

WhatsApp एक जानी-मानी App है। जो लगभग हर किसी के मोबाइल में install है। सोचो अगर ऐसा सुनने को मिले की इस दिवाली के बाद WhatsApp बैन हो रहा है तो कैसा हो। जी हाँ ये सच है इस दिवाली से WhatsApp होगा बंद। जानिए क्या है वजह 
 | 
WhatsApp हो रहा है बंद, इन Mobile Users को लगा तगड़ा झटका 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, इंस्टेंट मैसेजिंग App की दुनिया में WhatsApp का बहुत बड़ा नाम है. पूरी दुनिया में इसके 2 अरब मंथली एक्टिव User हैं. भारत इसका सबसे बड़ा बाजार है क्योंकि यहां 50 करोड़ से अधिक User हैं. दिवाली आने वाली है जिसकी खुशी में लोग अपने Phone के WhatsApp से बधाई भेजेंगे, त्योहार की शुभकामनाएं देंगे, फोटो और वीडियो शेयर करेंगे. लेकिन दिवाली से यह सुविधा सबको नहीं मिल पाएगी. कुछ पुराने वर्जन के iPhone और Android  पर WhatsApp नहीं चलेगा. ठीक दिवाली के दिन ही, यानी 24 अक्टूबर को पुराने IOS और Android  Operating System  को WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. लिहाजा ऐसे Phone रखने वालों को WhatsApp की सर्विस नहीं मिलेगी.

Honda की जबरदस्त Bike, पेट्रोल के अलावा इस चीज से भी चलेगी


इस Phone पर नहीं चलेगा WhatsApp
जो भी iPhone iOS 10 और iOS 11 पर चलते हैं, WhatsApp उससे अपना सपोर्ट वापस ले रहा है. यानी इस तरह के Operating System  वाले iPhone पर WhatsApp काम नहीं करेगा. इसके साथ ही iPhone 5 और iPhone 5सी के User भी WhatsApp की सर्विस नहीं ले पाएंगे. इसके बारे में WhatsApp ने कहा है कि ऐसे Phone पर उसकी सर्विस इसलिए बंद हो रही है क्योंकि आगे कुछ Updates आने वाले हैं जो इस तरह के Phone पर काम नहीं करेंगे.

Smart TV: 42 इंच का ये 4K TV आपका हो सकता है, बस 2900 रुपए में

WhatsApp अभी उसी iPhone पर चलता है जो IOS 12 या उससे नए वर्जन का हो. WhatsApp अपने User को हमेशा नया वर्जन अपनाने की सलाह देता है ताकि नए फीचर मिल सकें और Smartphone पर यह App आसानी से चल सके.

कूलर की कीमत में मिल रहा है AC, स्टॉक खत्म होने से पहले खरीद लें

इन Android  Phone से हटेगा WhatsApp
iPhone की तरह कुछ Android  Phone पर भी WhatsApp काम नहीं करेगा. कंपनी ने कहा है कि जो Android  Phone 4.1 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं, उनमें WhatsApp सर्विस का लाभ नहीं मिलेगा. यानी ऐसे Phone से न तो मैसेज भेज पाएंगे और न ही कॉल या वीडियो कॉल कर पाएंगे. इसके लिए User को अपने Phone के Operating System  को Update करना होगा. हालांकि यह काम मुश्किल है क्योंकि उससे अच्छा तो नया Phone खरीदने का विकल्प होगा.

Festive Offer: TVS बेच रहा हैं अपनी ये दमदार बाइक सिर्फ 16 हजार में


क्या कहा WhatsApp ने
मैसेजिंग App WhatsApp का कहना है कि लोग अब भी कुछ पुराने डिवाइस और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनकी संख्या कम है. इन पुराने Phone में लेटेस्ट सिक्योरिटी Updates नहीं आते. साथ ही, ऐसे Phone अपडेटेड WhatsApp को सपोर्ट नहीं करते. इसलिए सर्विस बंद की जा रही है. कंपनी ने कहा कि जिस Phone पर WhatsApp बंद होना होगा, उसके User को समय पर मैसेज भेजा जाएगा. User को रिमाइंड किया जाएगा कि वे अपने Phone को अपग्रेड कर लें ताकि Phone पर चलने वाले Operating System  को WhatsApp सपोर्ट कर सके. WhatsApp kaiOS 2.5.0 और उससे नए वर्जन पर काम करता है. इस तरह के Operating System  वाले Phone में Jio Phone और Jio Phone 2 शामिल हैं.

News Hub