home page

iPhone SE 2022: हाथ से निकल गया सस्ता iPhone खरीदने का मौका, अब कीमतों में हुई तगड़ी बढ़ोतरी

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर हाल ही में iPhone को काफी कम कीमत में बेचा गया है यानी काफी डिस्काउंट दिया गया है। एप्पल का नया iPhone मॉडल लॉन्च हो गया है और इस नए मॉडल के साथ-साथ iPhone भी अब महंगा हो गया है। कंपनी ने इन मॉडल्स के रेट बढ़ा दिए हैं। आइये चेक करें इनके नए रेट। 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, बीते दिनों फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 13 को काफी सस्ते दाम में बचा गया. Apple के नए iPhone Model ही नहीं बल्कि बजट iPhone भी महंगे हो रहे हैं. अमेरिकी Smartphone निर्माता ने सस्ता iPhone माने जाने वाले iPhone SE 2022 की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी की है. भारत में अब इसकी कीमत 50,000 रुपये के पास पहुंच गई है. iPhone SE को पिछले कुछ समय से भारत में ही बनाया जा रहा है. इसके बावजूद Apple ने किफायती iPhone के दामों में इजाफा किया है. कंपनी ने iPhone SE 2022 के सभी Model पर रेट बढ़ाए हैं.

मात्र 8 हजार में मिल रहा 40 इंच Smart TV, फटाफट उठायें Amazon Sale का फायदा


Apple ने भारत में iPhone SE 2022 को 43,900 रुपये में लॉन्च किया था. हालांकि, 6,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इस Model की मौजूदा कीमत 49,900 से शुरू हो गई है. कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद iPhone SE 2022 IQOO, Realme, OnePlus जैसे ब्रांड के कई Android Smartphone के साथ आ गया है.

Maruti Ertiga: त्यौहारी सीजन में Maruti का शानदार ऑफर, आधी कीमतों में मिल रही हैं ये कारें

iPhone SE 2022: देखें नई कीमतें
iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी का असर इसके बड़े वेरिएंट Model के दामों पर भी हुआ है. iPhone SE 2022 के 128GB Model की नई कीमत 54,900 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट खरीदने के लिए यूजर्स को 64,900 रुपये खर्च करने होंगे. इस कीमत में आप आसानी से iPhone 12 या iPhone 13 खरीद सकते हैं.

10 साल पुराने आधार वाले पढ़ लें ये खबर, नए रूल्स के तहत करना होगा ये काम

iPhone SE 2022: स्पेसिफिकेशन
नई कीमतों को देखते हुए बेहद मुश्किल है कि ज्यादातर यूजर्स OnePlus 10T, Realme GT 2 Pro और यहां तक कि Google Pixel 6a को छोड़कर iPhone SE 2022 को खरीदेंगे. इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह iPhone Touch ID और 4.7 इंच की HD रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 12MP का रियर Camera और FaceTime के लिए 7MP का Front Camera मिलता है.

Instant Electric Water Heater: Market में आया सस्ता डिवाइस अब हर नल से निकलेगा गर्म पानी


iPhone SE 2022: चिपसेट और Storage
Apple iPhone SE Line-up को पुराने डिजाइन के साथ ही पेश करता है. इसके अलावा यह iPhone A15 बायोनिक चिपसेट की Sport के साथ आता है. Users को इसमें 4GB RAM के अलावा 64GB, 128GB और 256GB Storage वेरिएंट मिलते हैं. ये iPhone iOS 15.4 वर्जन पर चलते हैं, और Upcoming Software update को Sport करेंगे.