home page

ससुर बहू लव: 22 साल की बहू के प्यार में पागल हुआ 70 साल का ससुर, बेटे ने किया विरोध तो हुआ ये काम

समाज में ससुर को बाप के समान समझा जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी कहानी बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी। मामले के अनुसार एक बाप ने बहू का प्यार हासिल करने के लिए अपने खुद के बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया।
 | 
ससुर बहू लव: 22 साल की बहू के प्यार में पागल हुआ 70 साल का ससुर, बेटे ने किया विरोध तो हुआ ये काम

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, बिहार के सुपौल में एक पिता पर अपने सगे बेटे की हत्या का आरोप लगा है. पिता ने हथौड़ा मारकर बेटे की जान ले ली. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता का अपनी बहू के साथ अवैध संबंध था. अपनी पत्नी से पिता के अवैध संबंध का बेटे ने विरोध किया तो बाप ने बेटे की जान ले ली. मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी NH-57 के पास की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि माकर गढ़िया वार्ड 15 पंचायत झिल्लाडूम्री थाना सरायगढ़ भपटियाही गांव के रहने वाले हरिनारायण यादव का अपनी बहु से अवैध संबंध था. इस अवैध संबंध का उसका बेटा विरोध करता था. इसको लेकर घर में रोज झगड़े होता थे. इसके बाद अवैध संबंध में बाधक बन रहे बेटे को हरिनारायण यादव ने रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया.

देवर भाभी लव: देवर के इश्क में पागल भाभी ने पति को उतारा मौत के घाट, कीटनाशक पिलाकर किया अपना रास्ता साफ
मृतक का नाम कृष्णा यादव था. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद हरिनारायण यादव थाने पहुंच गया और यहां बेटे की दुर्घटना में मौत होने की बात कही. उसने पुलिस को बताया कि बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.


हथौड़ा मारकर बेटे की हत्या

इधर किशन यादव की मौत के बारे में मृतक के छोटे भाई की पत्नी कविता देवी ने बड़ा खुलासा किया है- कविता देवी ने बताया कि कृष्णा यादव की पत्नी से ससुर हरि नारायण यादव का अवैध संबंध था.मृतक किशन यादव को उनके पिता वर्षों से घर नहीं आने देते थे. इसको लेकर घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होता था. घटना के दिन भी इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद ससुर ने हथौड़ा मारकर कृष्णा यादव की हत्या कर दी. कविता देवी ने कहा कि बहू से अवैध संबंध को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी बैठाया गया था.


पिता ने कहा हादसे में गई बेटे की जान

इधर ससुर ने थाने में दी सूचना में बताया है कि वह अपने बेटे कृष्णा यादव के साथ सिमराही बाजार से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था. इस दौरान एक पिलर से टकरा कर कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हरिनारायण यादव ने खुद के घायल होने की भी बात कही है.


गांव वाले और परिजन बता रहे हैं हत्या

मीडिया रिपोर्ट में अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि उसके शरीर में कोई जख्म नहीं था. हां उसका ब्लड प्रेशर जरूर बढ़ा हुआ था. इधर मृतक के सभी परिजन और गांव वाले पिता पर बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं मामले में पलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का केस लग रहा है लेकिन पुलिस मृतक के पिता पर लग रहे आरोप की भी जांच कर रही है