home page

Gold Silver Price : सोना-चांदी, दोनों के रेट एकदम गिरे, जानिये 14, 18, 22 और 24 कैरेट के भाव

सोना-चांदी ग्राहकों के लिए अच्छी खबर। दरअसल शादियों के सीजन में सोना-चांदी के दामों में एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में ग्राहकों के पास सोना-चांदी खरीदने का ये सबसे अच्छे मौका है। आइए नीचे खबर में जानते है 14, 18, 22 और 24 कैरेट के ताजा भाव। 

 | 
Gold Silver Price : सोना-चांदी, दोनों के रेट एकदम गिरे, जानिये 14, 18, 22 और 24 कैरेट के भाव

HR Breaking News, Digital Desk- सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के नए रेट्स जारी हुए हैं. आज सोना औैर चांदी के खरीददारों को सस्ते भाव पर खरीददारी का मौका मिलेगा क्योंकि सोना और चांदी के रेट्स में कल के कारोबारी दिन के मुकाबले गिरावट दर्ज हुई है.

दरअसल सोना और चांदी के रेट्स दिन में दो बार अपडेट की जाती हैं. केवल शनिवार और रविवार को ही सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते हैं. 

आज इतने पर आ गया सोने का भाव-


24 कैरेट सोने का भाव आज 54,180 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते सोमवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 54,248 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 68 रुपये सस्ता हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 53,963 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते सोमवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 54,031रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 68 रुपये सस्ता हुआ है.

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 49,629 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 62 रुपये सस्ता हुआ है. बीते सोमवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 49,691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 40,635 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 51 रुपये सस्ता हुआ है. बीते सोमवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 40,686 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी की कीमत में आज गिरावट दर्ज- 


नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स कल के मुकाबले कम हुए हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 66,444 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 66,898 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 454 रुपये की गिरावट रही.