फरियादियों की शिकायत का 10 दिन में नही हुआ निपटान तो अब घिरेंगे SHO से लेकर DSP तक, जानिए क्या है निर्देश
Rohtak. रोहतक फरियादियों की शिकायत पर गंभीरता से काम नहीं करने वाले एसएचओ (SHO) और जांच अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। तय समय के अंदर शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे खुद जिम्मेदार होंगे।
एसपी उदय सिंह मीना(SP Uday Singh Meena) ने सभी एसएचओ को स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। शिकायतों के प्रति उनकी जवाबदेही तय की गई है। उन्हें तय समय में ही शिकायतों पर उचित कार्रवाई करनी होगी।
साथ ही डीएसपी (DSP) स्तर के अधिकारी इन शिकायतों की मॉनिटरिंग करेंगे। एसपी कार्यालय (SP Office) द्वारा भी समय समय पर सभी थानों से अपडेट मांगा जाएगा। इसके अलावा पीड़ित जांच अधिकारी से अपने मामले में कार्रवाई का अपडेट भी जान सकेंगे। पीड़ितों को कम से कम समय में न्याय दिलाने के लिए विभाग में यह सख्ती की जा रही है।
पशुओं को नोहरे में बांधने गए युवक की हत्या, गले में बंधी थी रस्सी
हर माह मांगा जाता है रिकार्ड
एसपी कार्यालय (SP Office) द्वारा जिला में स्थित सभी पुलिस थानों (Police Station) से हर माह रिकार्ड (Record) मांगा जाता है। इसमें पूछा जाता है कि उन्होंने कितने मामले सुलझाए और कितने मामले अनट्रेस रह गए। लम्बित मामलों में भी उनसे अपडेट लिया जाता है। जहां खामी पाई जाती है सम्बंधित एसएचओ को फटकार लगाई जाती है।
गृह मंत्री ने तय की थी जवाबदेही हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हाल ही में सभी एसपी को निर्देश दिए थे कि पीड़ितों की शिकायतों पर कम से कम समय में सुनवाई हो। साथ ही उनके द्वारा भेजी गई प्रत्येक शिकायत के लिए हर जिले में एक अलग रजिस्टर लगाया जाए। डीएसपी ही उस पर कार्रवाई करें।
युवक का गुप्तांग काट शरीर पर रख फरार हुए हथियारे, 30 वार कर की हत्या
मामलों को निपटाने के लिए थाना प्रभारी (PSI) से लेकर, डीएसपी (DSP), एसपी (SP), आईजी (IG) तक की जिम्मेदारी तय की गई थी। शिकायत के निपटारे को लेकर 10 से लेकर 60 दिन तक का समय तय किया गया। इसमें देरी होने पर संबंधित अधिकारियों को लिखित में इसका जवाब देना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि 10 दिन से ज्यादा कोई मामला लंबित रहता है तो उसकी जवाबदेही संबंधित एसएचओ की होगी।
20 दिन से ज्यादा कोई मामला लंबित रहता है तो संबंधित डीएसपी (DSP) जिम्मेदार होंगे। किसी मामले में 30 दिन से ज्यादा समय लगता है तो उसकी जवाबदेही एएसपी (ASP) रैंक के अधिकारी की होगी।
High Security Jail In Haryana : रोहतक में बनेगी विदेशी तकनीक पर हाई सिक्योरिटी जेल, 350 कैदियों की होगी क्षमता, हार्डकोर क्रीमिनल और आतंकी होंगे बंद
लापरवाही बर्दाश्त नहीं सभी एसएचओ और जांच अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं कि किसी भी शिकायत को लेकर लापरवाही नहीं बरते। उस पर तय समय में उचित कार्रवाई होनी चाहिए। समय समय पर सभी थानों से अपडेट लिया जा रहा है। साथ ही एसपी कार्यालय में आने वाली हर शिकायत का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे।
-उदय सिंह मीना, एसपी
