home page

Online Fraud : बिजली का बिल ऑनलाइन भरने वाले हो जाएँ सतर्क, हो सकता है आपका अकाउंट खाली

अगर आप भी अपना बिजली का बिल ऑनलाइन भरते हैं तो आप हो जाएँ सतर्क क्योंकि बिल भरते हुए आपका अकाउंट हो सकता है खाली।  की बचे इससे आइये जानते है।  
 | 

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप अपना बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन करते हैं, तो आपको अब सावधान रहने की जरूरत है. कुछ अपराधी लोगों के साथ इससे जुड़ा फ्रॉड कर रहे हैं. बिजली कंपनियां या सप्लायर्स अक्सर किसी महीने के लिए बिजली बिल की कुल राशि और भरने की तारीख एसएमएस या व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए बताते हैं. इसी तरीके का इस्तेमाल करके, अपराधी अब यूजर्स को बिजली के बिल को लेकर फर्जी मैसेज भेज रहे हैं और उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.

मैसेज में क्या कहा जा रहा है?


बहुत से यूजर्स को व्हाट्सऐप या एसएमएस या जरिये अनजान नंबरों से मैसेज मिल रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा, अगर वे तुरंत एक नंबर पर फोन नहीं करते हैं. एक मैसेज सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि प्रिय ग्राहक, आपकी बिजली आज रात 8.30 बजे डिसकनेक्ट कर दी जाएगी. क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है. इस मैसेज में कहा गया है कि कृप्या तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें. धन्यवाद.

अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है, तो इस पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. यह मैसेज पूरी तरह फर्जी और झूठा है. इस मैसेज में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क न करें. इसके साथ ही इस नंबर पर अपनी निजी या बैंकिंग डिटेल्स शेयर न करें. इसके जरिए अपराधी कुछ मिनटों में आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं. वे अपने बैंक अकाउंट को कुछ मिनटों में खाली कर सकते हैं. इसलिए, इससे बचना जरूरी है.

SBI ने किया सावधान


कई यूजर्स ने ट्विटर पर ऐसे मैसेज मिलने को लेकर ट्वीट किया है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने हाल ही में ग्राहकों को इन फर्जी मैसेज से सतर्क रहने को लेकर कहा है. उसने ट्वीट किया कि समझें यह गलत नंबर हैं. इस ट्वीट में कहा गया है कि कभी भी ऐसे एसएमएस पर वापस फोन या एसएमएस न करें. क्योंकि यह आपकी निजी या फाइनेंशियल जानकारी को चुराने का जरिया हो सकता है.

इसलिए एसबीआई के साथ अलर्ट और सुरक्षित रहें. बैंक ने कहा कि आपको यह चेक करना होगा कि मैसेज किसी निजी फोन नंबर या आधिकारिक नंबर से आया है. उसने बताया है कि बिजली बोर्ड या सप्लायर आम तौर पर आधिकारिक नंबर से ही SMS भेजता है.