home page

Thousand Note - फिर से आएगा हजार का नोट, बंद होंगे 2 हजार के नोट, जानिए इसका पूरा सच

सोशल मीडिया पर लगातार इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 1000 रुपये के नोट दोबारा आएंगे और 2 हजार के नोट बंद किए जाएंगे। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा सच। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने एक जनवरी 2023 से ₹1000 के नोटों को दोबारा मार्केट में लाने की योजना बनाई है. यह मैसेज फर्जी है. पीआईबी ने एक ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है और लोगों से अपील की है कि वह ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड ना करें. पीआईबी ने ट्वीट में इस वायरल मैसेज को भी दिखाया है.

वायरल मैसेज में लिखा है, “1 जनवरी से ₹1000 का नया नोट आने वाला है 2000 के नोट बैंक वापस लौट जाएंगे. आपको सिर्फ ₹50000 जमा करने की इजाजत होगी. यह इजाजत भी सिर्फ 10 दिनों के लिए होगी इसके बाद 2000 के नोटों का कोई मोल नहीं होगा. इसलिए 2000 के ज्यादा नोट अपने पास मत रखिए.” हालांकि पीआईबी ने इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया है.


2016 में बंद हो गए थे नोट-


आपको बता दें कि 2016 में नोटबंदी के बाद 1000 के नोटों को सरकुलेशन से हटा दिया गया था. ऐसा ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए किया गया था. इसी साल सरकार ने 2000 के नए नोटों को बाजार में पेश किया था.

2000 के नोटों की छपाई बंद-


हाल ही में केंद्र सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि 2000 के नए नोटों की छपाई के लिए 2018-19 के बाद कोई नया ऑर्डर नहीं दिया गया है. इसे आसान शब्दों में समझें तो 2000 के नए नोटों की छपाई संभवत बंद कर दी गई है.


सर्कुलेशन में फर्जी नोट-


सरकार ने राज्यसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2021 22 में बैंकिंग सिस्टम में 230971 फर्जी करेंसी नोट चिन्हित किए गए थे. सरकार के अनुसार, फर्जी नोटों और असली नोटों की पहचान के लिए असली नोटों में साफ तौर पर दिखाई देने वाले सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि बैंकिंग सिस्टम में जितने भी फर्जी नोट पकड़े गए थे उसमें से 90 फ़ीसदी नोट बहुत लो क्वालिटी के थे.

उनमें किसी भी बड़े सिक्योरिटी फीचर की नकल नहीं की जा सकी थी. आप असली नोटों की पहचान से संबंधित सिक्योरिटी फीचर्स की जानकारी आरबीआई की वेबसाइट पर ले सकते हैं.