home page

Aadhaar Card घर बैठें करें अपडेट, इस आसान स्टेप से चैंज कर सकते हैं मोबाइल नंबर और नाम

Aadhaar Card Update: डिजिटल दौर में आधार कार्ड(Aadhaar Card) की अनिवार्यता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके नहीं होने और कुछ कमी पर वित्तीय सरकारी योजनाओं से मिलने वाला फायदा भी रुक जाता है।

 | 

सरकार ने आधार कार्ड(Aadhaar Card) को बहुत जरूरी बना दिया है। ऐसे में उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिनका मोबाइल नंबर या नाम अपडेट नहीं है। अगर आपके आधार कार्ड(Aadhaar Card)  में नाम की गलती या फिर मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने लैपटॉप से अपने आधार कार्ड(Aadhaar Card)  में ये सब अपडेट कर सकते हैं। 

Karnatka Hijab Controversy : हिंदु-मुस्लिम संगठनों को आमने सामने लाने वाला हिजाब(Hijab) आखिर है क्या? इस्लाम में क्यों है जरूरी

आधार कार्ड(Aadhaar Card)  में ऐसे अपडेट करें नाम और फोन नंबर

  • आधार कार्ड(Aadhaar Card)  में अपडेट के लिए सबसे पहले https://ask.uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
  • अब मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें।
  • यहां आपसे कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी जिसे आपको भरना पड़ेगा।
  • पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके फोन पर पर ओटीपी (OTP) आएगा।
  • इस OTP भरकर सबमिट OTP पर क्लिक कर दें।

प्रसार भारती(Prasar Bharti) में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • नेक्ट्स पेज पर जाकर पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप मांगा जाएगा यहां आपको सारी डीटेल्स भरनी है।
  • अब Send OTP पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर जो OTP आया है, उसे भरें और वेरिफाई करें।
  • अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें।
  • भरी गई डीटेल्स को रिव्यू कर लें और अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन दिखेगा।
  • यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें।
  • यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है अब 'what do you want to update' सेक्शन पर मोबाइल नंबर चुनें।
  • अब आपको स्क्रीन पर नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्शन दिखेंगे।

युवक का गुप्तांग काट शरीर पर रख फरार हुए हथियारे, 30 वार कर की हत्या