टीचर के सवाल का बच्चे ने दिया ऐसा जबाव, चेक कर टीचर की हालत हुई खराब
स्कूल के भीतर कई ऐसे तरह के विद्यार्थी होते हैं। जैसे कई छात्र समझदार होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में इतना मन लगता है, लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिनका दिल-दिमाग कुछ भी पढ़ाई में नहीं लगता है।
आखिर प्रियंका चोपड़ा खुद क्यों नही हुई प्रेग्नेंट, सेरोगसी का क्यों लिया सहारा, जानिए अंदर की बात
हाल के दिनों में एक ऐसे छात्र की आंसर शीट की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी।
वायरल हो रही तस्वीर एक बच्चे की आंसर शीट है, इसमें बच्चे ने ऐसा जवाब लिखा है कि इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। क्योंकि जैसे ही आप पहले की दोलाइन पढ़ेंगे, आपके दिमाग की दही होनी शुरू हो जाएगी। इस आंसर शीट में उत्तर की सबसे बड़ी खासियत यही है कि उत्तर जहां से शुरू होता है,
किसानों को RBI का तोहफा, बिना गारंटी के मिलेगा 1.60 लाख रुपए तक का लोन, जानें डिटेल्स
खत्म भी वहीं आकर हो जाता है। सिर्फ बीच के हिस्से में छात्र क्या कहना चाहता है, ये केवल छात्र ही बता सकता है।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सवाल भाखड़ा नागल परियोजना को लेकर पूछा गया था। छात्र इसका उत्तर जब शुरू करता है, तो बताता है कि डैम सतलज नदी पर बना है और जैसे-जैसे उसका उत्तर आगे बढ़ता है,
मुर्गी पालन(Poultry Farming) के लिए 9 लाख का लोन दे रही केंद्र और राज्य सरकार
इसमें सरदार पटेल, टाटा-बाय बाय, पंडित जवाहर लाल नेहरू, गुलाब की खेती, चीनी, लंदन, जर्मनी और वर्ल्ड वार तक मामला पहुंच जाता है और अंत में लड़का पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम तक पहुंच जाता है।