Yogi Government : योगी सरकार का बड़ा अपडेट, दिवाली तक रफ्तार भरेंगे ये दोनों एक्सप्रेसवे
Expressway News : यूपी वालों के लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। अब कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में योगी सरकार दिवाली तक आम लोगों को दो एक्सप्रेसवे (Expressway News ) की बड़ी सौगात देने जा रही है। इन दोनों एक्सप्रेसवे को दिवाली जैसे त्योहार के बीच आवागमन आसान करने के लिए बनाया जा रहा है।
HR Breaking News : (Expressway News) वैसे तो यूपी में अभी कई एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है, लेकिन अब इस साल यूपी वालो को दो नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। अब इन एक्सप्रेसवे (UP New Expressway ) की शुरुआत के साथ ही आम लोग दिवाली के समय में सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से आवागमन आसान हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इन दोनो एक्सप्रेसवे के बारे में।
11 एक्सप्रेसवे पर चल रहा काम
वैसे तो इस समय में नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) देशभर में 11 एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण का कार्य कर रहा है, इन एक्सप्रेसवे में से दो एक्सप्रेसवे तो उत्तर प्रदेश के हैं, जो लगभग तैयार हो चुके हैं। इन दोनो एक्सप्रेसवे का ट्रायल भी किया जा चुका है। एनएचएआई के मुताबिक इन दोनों हाईवे (UP New Highway)का लाभ दिवाली से पहले लोगों को मिलने लगेगा। इस वजह से बड़े त्योहार दिवाली में घर जाने वाले लोगों को ट्रेनों से जाने की जरूरत नहीं होगी।
कौन सा है ये पहला एक्सप्रेसवे
पहला एक्सप्रेसवे हैं दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway)। भले ही इस एक्सप्रेसवे का नाम दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway Updates) हो और इस एक्सप्रेसवे के नाम में कहीं भी यूपी न हो, लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा प्रदेशवासियों को होने वाला है। यह 212 किमी। ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है, जिसकी शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से होगी और ये देहरादून को सीधा कनेक्ट करेगा।
ट्रेन से जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway project) का 31.6 किमी। भाग दिल्ली में है और बाद का ज्यादातर हिस्सा यूपी से ही होकर गुजरेगा। यूपी में इसकी शुरुआत लोनी से हो रही है और उसके बाद फिर बागपत, शामली और सहारनपुर से होकर रुड़की तक जाएगा। इस हिसाब से देखे तो आधे से भी हिस्सा यूपी से गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे का सबसे फायदा पश्चिमी यूपी वालों को होगा। इस वजह से अपने घर जाने के लिए आपको ट्रेन से जाने की जरूरत नहीं होगी।
लखनऊ से कानपूर तक का सफर होगा आसान
दूसरा एक्सप्रेसवे लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow Kanpur Expressway) होगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबर 62.7 किमी। है। यूपी के इस नए एक्सप्रेसवे को दो फेज में बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे का पहला फेज तैयार हो गया है। एनएचएआई के मुताबिक इसे दिवाली से पहले शुरू करने के आसार है।
इसका फायदा यह होगा कि इस फेस्टिवल सीजन में लोगों का आने जाने में सुविधा मिलेगी। अभी फिलहाल इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway News ) का उन्नाव से बंथला तक 45 किमी। का निर्माण का काम पूरा हो चुका है। सबसे ज्यादा जाम कानपुर लखनऊ के बीच ही लगता है। इसके साथ ही दूसरे फेज का काम भी 30 नवंबर तक पूरा होने की संभावना है।
