home page

Business - नौकरी छोड़कर आज ही शुरू कर दें ये कारोबार, हर महीनें होगी लाखों की कमाई

अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान कर रहें है तो ये खबर आपके लिए है। इस कारोबार को आप आज ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है। जिसके चलते होगी मोटी कमाई। आइए निचे खबर में जानते है कारोबार से जुड़ी पूरी जानकारी। 
 
 | 
नौकरी छोड़कर आज ही शुरू कर दें ये कारोबार, हर महीनें होगी लाखों की कमाई 

HR Breaking News, Digital Desk- महामारी के दौर में ऑनलाइन कारोबार में तेजी से बूम आया है. छोटे शहर से लेकर मेट्रो शहरों तक कुरियर, कार्गो जैसी सुविधाओं की अहमियत बढ़ गई है. ऐसे में कुरियर कंपनी DTDC भी अपने एक्सपेंशन प्लान पर काम कर रही है. कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक चक्रवर्ती के मुताबिक, एक्सपेंशन प्लान के तहत कंपनी के और आउटलेट खोलने की तैयारी है. छोटा हो या बड़ा शहर, DTDC की फ्रेंचाइजी हासिल की जा सकती है. DTDC के साथ जुड़कर आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए शुरुआती निवेश सिर्फ 50 हजार रुपए है.

क्या है एक्सपेंशन प्लान?


DTDC देश के 12,800 पिनकोड वाले स्थानों तक डाक और सामान पहुंचा रही है. कंपनी की वर्ष 2022 तक 18,500 पिनकोड वाले स्थानों तक अपनी सेवाओं के विस्तार की योजना है. मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी 300 से ज्यादा गांवों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने जा रहे हैं. ऐसे में आपके पास डीटीडीसी के साथ जुड़ने का मौका है.

कहां हैं फ्रेंचाइजी के ऑफर-

- पूरे भारत में ए, बी, सी कटेगरी के शहरों में कहीं भी DTDC की फ्रेंचाइजी हासिल की जाती है.
फीस और चार्ज-

- फ्रेंचाइजी के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
-सेटअप के लिए शुल्क लिया जाएगा.

सेटअप के लिए करना होगा इतना निवेश-

- फ्रेंचाइजी के लिए ए कटेगरी शहर में 1.5 लाख रुपए का निवेश करना होगा.
- बी कटेगरी के शहर के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने होंगे.
- सी कटेगरी वाले शहर में डीटीडीसी के लिए 50 हजार रुपए निवेश करने होंगे.

फ्रेंचाइजी हासिल करने के लिए ये है जरूरी-

1.  चहल-पहल वाले स्थान को प्राथमिकता दी जाएगी.
2.  फ्रेंचाइजी खोलने के लिए ग्राउंड फ्लोर होना चाहिए.
3.  ए कटेगरी शहर में एक फ्रेंचाइजी पर कम से कम चार कर्मचारी होने चाहिए.
4.  बी कटेगरी शहर में एक फ्रेंचाइजी पर कम से कम तीन कर्मचारी होने चाहिए.
5. सी कटेगरी शहर में एक फ्रेंचाइजी पर कम से कम दो कर्मचारी होने चाहिए.

रिटर्न-

- फ्रेंचाइजी के लिए किए गए निवेश का डीटीडीसी 20 फीसदी रिटर्न देगी.

रॉयल्टी फीस-

-कुल टर्नओवर का दस फीसदी रॉयल्टी फीस के रूप में फ्रेंचाइजी को देना होगा.

आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी-

सिक्योरिटी डिपॉजिट और स्टेबलिशमेंट फीस का डिमांड ड्राफ्ट, आइडेंटिटी प्रूफ जैसे-वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ में राशन कार्ड, लैंडलाइन टेलीफोन बिल, लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट या फ्रेंचाइजी भवन संबंधी एग्रीमेंट, पासबुक और बैंक स्टेटमेंट और लेटर ऑफ रिफरेंस आदि. इससे साथ एक एप्लीकेशन फॉर्म भी भरना होगा.

फ्रेंचाइजी सुविधा-

- सेटअप के लिए आपसे लिए गए पैसे का डीटीडीसी पांच फीसदी खर्च मार्केटिंग पर करेगी.
- कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी डीटीडीसी की ओर से दिया जाएगा. इसके अलावा सॉफ्टवेयर, कर्मचारियों की ड्रेस, और इंटीरियर के लिए भी डीटीडीसी की ओर से मदद दी जाएगी. > आवेदन के बाद पंद्रह दिनों में चरण-दर-चरण प्रक्रिया के बाद फेंचाइजी दी जाएगी. यानी आवेदन के कुल पंद्रह दिनों बाद आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें दस्तावेज, जांच, एग्रीमेंट, इत्यादि की प्रक्रिया शामिल होगी.

स्कीम को पूरी तरह समझने के लिए यहां क्लिक करें.

इन पर करें फ्रेंचाइजी के लिए मेल-

विभिन्न इलाकों में फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप ईमेल से संपर्क कर सकते हैं. डीटीडीसी आपको रिप्लाई कर फोन से संपर्क करेगी. इसके बाद स्थानीय अधिकारी द्वारा फ्रेंचाइजी हासिल करने में मदद भी दी जाएगी.

- उत्तर भारत में फ्रेंचाइजी के लिए इस पर करें मेल - cm.north@dtdc.com
- दक्षिण भारत में फ्रेंचाइजी के लिए इस पर करें मेल - cm.south@dtdc.com


- पश्चिम भारत में फ्रेंचाइजी के लिए इस पर करें मेल - cm.west@dtdc.com
- पूर्व भारत में फ्रेंचाइजी के लिए इस पर करें मेल - cm.east@dtdc.com