home page

Punjab National Bank : मिलाएं एक फोन और हो जाएँगी सारी दिक्क्तें दूर, PNB ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की ये सुविधा

PNB ने अपने ग्रहकों को और भी बेहतर सुविधा देने के लिए कुछ नंबर्स जारी किये हैं , ग्राहक को किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर  आप उन नंबर पर फोन करके अपने परेशानी का हल करवा सकते हैं, अब आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं। कौनसी सुविधाएँ मिलेंगी इन नंबर्स पर आइये जानते हैं। 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट (PNB Account) है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए कई खास सुविधाएं दी जाती है. आपका भी पीएनबी में अकाउंट है तो बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए स्पेशल सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत आप बैंक से जुड़े काम मिनटों में निपटा सकते हैं. बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. 

PNB ने किया ट्वीट


पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आप बैंकिंग स्ट्रैस लेना बंद कर दें. कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी सारी समस्या दूर करें. 


 फोन में सेव कर लें ये नंबर-
 1800 180 2222
 1800 103 2222

 Tolled No. 0120-2490000
 Landline :011-28044907


किन सुविधाओं का मिलेगा फायदा?


 डेबिट कार्ड इश्यू या ब्लॉक करना
 बैलेंस इंक्वॉयरी
 आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स
 चेकबुक की रिक्वेस्ट और स्टेटस को चेक करना
 रजिस्टर फॉर ई-स्टेटमेंट
 पेमेंट चेक को रोकना
 कार्ड ट्रांजेक्शन को इनेबिल और डिसेबिल करना
 डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट अपडेट करें
 फ्रीज अकाउंट

ईमेल से भी कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा आप official mail id, care@pnb.co.in पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां पर मेल करके भी आप बैंक की सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.