home page

Share Market : इस पेनी स्टॉक ने कर दिया कमाल, निवेशक बन गए करोड़पति, और भी दौड़ेगा

आपने ये तो सुना ही होगा की जब भी भगवान देता है. तो छप्परफाड़ देता है. ऐसा ही कुछ शेयर मार्केट (Share Market)में भी देखने को मिला. एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (penny stock)ने निवेशकों को देखते ही देखते मालामाल कर दिया. इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

 | 
Share Market : इस पेनी स्टॉक ने कर दिया कमाल, निवेशक बन गए करोड़पति, और भी दौड़ेगा

HR Breaking News (ब्यूरो) Multibagger penny Stock :  शेयर मार्केट हो या आम जिंदगी, जितना रिस्क उठाओगे उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा। पेनी स्टॉक पर यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है। छोटी कंपनियों (small companies)के स्टॉक्स की कीमत 10 रुपये से भी कम होती है, लेकिन रिटर्न के मामले में या तो ये करोड़पति बना देते हैं या फिर खाकपति। भारत में 10 रुपए से कम कीमत वाले ऐसे 5 पेनी स्टॉक्स (penny stocks)के बारे में आज आपको बताएंगे, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ऐसे स्टॉक्स में कैसर कॉर्पोरेशन भी एक है, जिसने इस साल अबतक लगभग 2900% तक का रिटर्न दिया है। यानी, अगर आप 7 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करते तो ये 30 लाख रुपए बन जाते। तो चलिए जानते हैं पेनी स्टॉक के बारे में विस्तार से...

ये भी जानिए :  महज 25 हजार लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 4 लाख रुपये

कैसर कॉर्पोरेशन


कैसर कॉर्पोरेशन के स्टॉक में इस साल अबतक 2900% की बढ़ोतरी हुई है। 3 जनवरी 2022 को इसके एक शेयर की कीमत 2.92 रुपए थी, जो आज बढ़कर 87.95 रुपए हो गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 130.55 रुपये और लो 0.38 रुपये है।

गैलोप एंटरप्राइजेज


इस साल अब तक गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर का मूल्य 4.78  रुपए से बढ़कर 73.70 रुपए पर पहुंच गया है। इस कंपनी के शेयर प्राइस में 1441% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 112.65 और लो 4.35 रुपये है।

हेमांग रिसोर्सेज


हेमांग रिसोर्सेज के एक शेयर की कीमत 3 जनवरी 2022 को 3.12 रुपए थी, आज बढ़कर 37 रुपए पहुंच गई है। इसके स्टॉक प्राइस में इस साल अब तक लगभग 1085% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का लो 2.90 और हाई 76.05 रुपये है।


एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक 


एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक शेयर का प्राइस 3 जनवरी 2022 को 2.84 रुपए था, जो आज बढ़कर 24.50 रुपए पर पहुंच गया है। इस साल अबतक इसमें तकरीबन 762% की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 37.80 और लो 1.94 रुपये है।

ये भी जानिए : सिर्फ जेब खर्च जितने पैसों से शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

मिड इंडिया इंडस्ट्रीज


इस साल अब तक मिड इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 3.36 रुपए से बढ़कर 21.40 रुपए तक पहुंच चुका है। शेयर के भाव में लगभग 536% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 46.45 रुपये और लो 2.89 रुपये है।