Adani ग्रुप के इस शेयर ने कर दिया निवेशकों को मालामाल, हो रही पैसों की बारिश
Adani ग्रुप के इस शेयर ने निवशकों को मालामाल कर दिया है। इस कंपनी के शेयरों ने अपने इनवेस्टर्स को काफी शानदार रिटर्न दिया है। जिसके चलते निवेशकों के पास पैसों की बारिश हो रही है।
HR Breaking News, Digital Desk- अडानी पावर जो अडानी ग्रुप की कंपनी हैं। इस कंपनी के शेयरों ने अपने इनवेस्टर्स को काफी शानदार रिटर्न दिया है। अगर हम पिछले 1 वर्षों में इस स्टॉक के शेयर को देखे, तो इसका शेयर 200 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। इस वर्ष अडानी पावर ने कई सारी बड़ी डील को पूरी की है। इस असर भी कंपनी के शेयर के नजर आ रहा है। हालांकि, शनिवार को अडानी पावर के शेयर में गिरावट देखने को मिली। इस स्टॉक में 2.44 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। अडानी पावर का स्टॉक 307.75 रूपये पर ट्रेड होता नजर आ रहा है।
अडानी पावर का स्टॉक टॉप पांच में शामिल-
ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, बेस्ट परफॉर्मेंस के हिसाब से देखे, तो जो अडानी पावर का स्टॉक है। वो दुनिया के टॉप-5 शेयर में अडानी पावर का स्टॉक शामिल है। अडानी पावर के शेयर के पिछले 1 साल में 209.08 प्रतिशत की छलांग लगाई है। अगर हम 16 दिसंबर 2021 को अडानी पावर का के शेयर 101.30 रूपये पर थे। आज ये स्टॉक 307.75 पर ट्रेड हो रहा है। अगर पिछले 3 महीने में इस स्टॉक की बात करते है, तो फिर इस स्टॉक ने 20 प्रतिशत का अधिक रिटर्न दिया है।
मल्टीबैगर रिटर्न-
अडानी पावर के स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने इनवेस्टर्स को मल्टीबर्गर रिटर्न दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, इस स्टॉक ने अपने इनवेस्टर्स के पैसे को पिछले एक साल के भीतर दुगुना कर दिया है।
टॉप पांच स्टॉक दुनिया के-
- ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, इस वर्ष सबसे अधिक रिटर्न अदारो मिनरल्स इंडोनेशिया का रहा। यह एक माइनिंग कंपनी है। इस स्टॉक ने वाईटीडी के आधार 1,174 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।
- टर्किश एयरलाइन का स्टॉक दूसरे नंबर पर है, इस स्टॉक ने पिछले एक 541 प्रतिशत चढ़ा है।
- सासा पॉलिस्टर सनई एस जो एक केमिकल कंपनी है। इस कंपनी का स्टॉक तीसरे नंबर पर है, जिस अब तक अपने इन्वेस्टर को 304 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
- इस सूची में टर्किश इज बकासी सी शेयर चौथे नंबर पर है, इस शेयर में पिछले एक साल में अपने इनवेस्टर्स को 250 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
- इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अडानी पावर का स्टॉक हैं, जिसने अपने इनवेस्टर्स को पिछले 1 साल में 200 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है।
अडानी पावर 400 के पार जा चुका है-
अगर हम पिछले 52 वीक में अडानी पावर के शेयर देखे, तो ये शेयर 70 रूपये से बढ़कर 432 रूपये तक पहुंचा है। गौतम अडानी की की संपत्ति में पिछले 2-3 वर्षो के काफी तेजी से बढ़ी है।
