home page

यूक्रेन पर हमला, शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1,813.61 प्वानिफ्टीइंट गिरकर खुला, निफ्टी 500 प्वाइंट लुढ़का

Sensex Today 24 Feb 2022 रूस-यूक्रेन में जारी तनाव अब जंग में बदलने जा रहा है. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी सेना को यूक्रेन में हमले के आदेश दे दिए हैं.

 | 

इस खबर के आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,813.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,418.45 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 514.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,548.90 के भाव पर खुला है. यूक्रेन ने अपनी हवाई सीमा को बंद कर दिया है.

Russia Ukraine Conflict : यूक्रेनी सेना के सभी ठिकानों पर हमला, ओडेसा में सबसे ज्यादा नुकसान

बुधवार को सेंसेक्स 68.62 प्वाइंट की गिरावट के साथ 57,232.06 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 28.95 प्वाइंट गिरकर 17,063.25 पर बंद हुआ था. घरेलू शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के 11 शहरों में हमला कर दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत पूर्वी हिस्से में मौजूद शहरों को निशाना बनाया गया है. यूक्रेन के चार शहरों में मिसाइल से हमला किया गया है. यूक्रेन के कीव, खारकीव समेत चार शहरों पर मिसाइल से हमला किया गया है.

Russia-Ukraine War: ‘पुतिन ने चुना विनाश का रास्ता’, जानें रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग पर क्या बोले वैश्विक नेता

आज के कारोबार में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, बिरलासॉफ्ट, इंटरग्लोब एविएशन, आरबीएल बैंक, भारत फोर्ज, भेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अमारा राजा बैट्री, सेल में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.