home page

dearness allowance hike कर्मचारियों का इस दिन बढ़ेगा महंगाई भत्ता, होगी बंपर हाइक

dearness allowance hike update 7th Pay Commission: लंबे समय से अपने महंगाई भत्ते (dearness allowance ) में हाइक को लेकर इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए बढ़ी खुशखबरी है। सूत्रों की माने तों कर्मचारियों की सैलरी (employee salary) में जुलाई का डीए हाइक (DA Hike) 6 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। आइए नीचे खबर में जानते है कि कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और सातवे वेतन आयोग से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट (7th Pay Commission latest update)
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, 7th Pay Commission: मई महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़े आने के बाद महंगाई भत्‍ता बढ़ने का रास्‍ता साफ हो गया है. फरवरी के बाद से लगातार बढ़ रहे AICPI इंडेक्स से यह उम्‍मीद जताई जा रही है क‍ि इस बार डीए में 6 प्रत‍िशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है. महंगाई के बढ़ते स्‍तर को देखते हुए कर्मचार‍ियों को उम्‍मीद है क‍ि सरकार उनका महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का जल्‍द ऐलान कर सकती है. इस साल मार्च के महीने में 3 प्रत‍िशत डीए बढ़ाने का ऐलान क‍िया गया था.

 

 

महंगाई भत्‍ता बढ़ने का ऐलान इस तारीख को संभाव
हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए में बढ़ोतरी की जाती है. इस बार की जनवरी के 3 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ते का ऐलान मार्च में क‍िया गया. जुलाई का महंगाई भत्‍ता बढ़ना बाकी है. मीड‍िया रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई महीने के महंगाई भत्‍ते का ऐलान सरकार की तरफ से 31 जुलाई को क‍िया जा सकता है. हालांक‍ि अभी इस बारे में सरकार की तरफ से क‍िसी तरह का बयान नहीं आया है.

अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों का 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता
यद‍ि सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए (DA Hike) में 6 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी की जाती है तो यह बढ़कर 40 प्रत‍िशत हो जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जा रहा है. इससे सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा. आइए देखते हैं 6 प्रत‍िशत डीए के साथ न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1080  X12= 12,960 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       3,414 X12= 40,968 रुपये

AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल
फरवरी के बाद तेजी से बढ़ते AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से यह पूरी उम्‍मीद है क‍ि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रत‍िशत रहेगी. अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है. अब केवल जून का आंकड़ा आना बाकी है.