gold price : सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1200 प्रतिशत बढ़ गए गोल्ड के दाम
Gold Silver Rate :जुलाई का महीना कुछ ही दिनों में बीतने को है और ऐसे में एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। हर दिन सोने की कीमतों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है और इस बढ़ती कीमतों के चलते सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक सोने के भावों (Gold Silver Rate )में 1200 प्रतिशत तक इजाफा हो चुका है। आइए खबर में जानते हैं गोल्ड के रेट आज क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News (Gold Rate) साल 2025 की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली हैं। हालांकि अब सावन के महीने में सोने के दामों में थोड़ी गिरावट आई है,लेकिन अब एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने (Gold Silver Price) के इन बढ़ते भावों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोने के इन बढ़ते भावों के चलते अब तक सोना 1200 प्रतिशत तक महंगा हो चुका है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं सोने से जुड़े अपडेट के बारे में।
क्यों आ रही सोने में तेजी
आज 21 जुलाई को भी सोने की कीमतों (Sone Ki Kimatein)में तेजी देखने को मिली है। सबसे पहले तो ये बता दें कि यह तेजी अमेरिका और अन्य देशों के बीच चल रही ट्रेड डील के चलते आई है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी टैरिफ को लेकर इस समय में अनिश्चितता बनी हुई है, जिसके चलते गोल्ड की डिमांड बनी हुई है। इसके साथ ही US डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते भी सोना में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिला है।
MCX पर सोने-चांदी के भाव
आज 21 जुलाई को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 5 अगस्त की कॉन्ट्रै्क्ट एक्सपायरी वाले सोने के भाव में 0.11 प्रतिशत का उछाल आया है, जिसके बाद ये बढ़कर 98,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 5 सितंबर की कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत (MCX Silver Rates) भी 0.01 प्रतिशत टूटकर 1,12,937 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।
20 साल में सोने ने दिया कितना रिटर्न
आंकड़ों के मुताबिक बीते 20 सालों में सोने के भावों (Sone Ke Bhav)में 1,200 प्रतिशत का उछाल आया है। साल 2005 में सोने के भाव जहां 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे। वहीं जून 2025 तक यह 1,00,000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है।
इस हिसाब से देखें तो सोने ने 16 सालों में जोरदार रिटर्न (Gold Return)दिया है। इस वर्ष अब तक सोने के भाव में 31 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है, जिसने इसे 2025 की सबसे अच्छी परफॉर्मिंग एसेट क्लास बना दिया है। फिलहाल सोने में निवेश निवेशकों के लिए कम जोखिम वाला हाई रिटर्न एसेट साबित हो रहा है।
चांदी ने दिया कितना रिटर्न
वहीं, अगर बात करें चांदी की कीमतों (Chandi Ke Rate) की तो चांदी का भाव भी बीते तीन हफ्तों से 1 लाख रुपये प्रति किलो के ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले 20 सालों में चांदी के भाव ने 668.84 प्रतिशत का जोरदार मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दिया है।
सोने के साथ-साथ ही चांदी डिमांड भी काफी बढ़ी है। एक्सपर्ट के मुतबिक अनिश्चित आर्थिक माहौल में सोने और चांदी (Gold Silver Price)दोनों ही सुरक्षित निवेश पर खूब चढ़ रहे हैं।
प्रमुख शहरों में सोने के ताजा भाव
शहर प्रति 10 ग्राम
- मुंबई में सोने के भाव 98,770 रुपये
- दिल्ली में सोने के भाव 98,590 रुपये
- बेंगलुरू में सोने के भाव 98,840 रुपये
- कोलकाता में सोने के भाव 98,630 रुपये
