home page

Home Loan लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, जान लें जरूरी नंबर

Home Loan Update : आज के समय में बढ़ रहे प्रॉपर्टी के रेट की वजह से लोगों को घर को लेने के लिए होम लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए कम से कम इतना सिबिल स्कोर होने की जरूरत होगी। इतना सिबिल स्कोर होने पर आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। 
 
 | 
Home Loan लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, जान लें जरूरी नंबर

HR Breaking News - (Home Loan)। अक्सर देखा जाता है कि लोगों को घर लेने के लिए होम लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। होम लोन को लेकर कई तरह के नियमों को बनाया गया है। जब भी आप होम लोन को लेने के लिए जाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपके सिबिल स्कोर को ही देखते हैं। सिबिल स्कोर (CIBIL Score for home loan) के हिसाब से ही ये तय किया जाता है कि ग्राहक को होम लोन दिया जाएगा या फिर नहीं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।

होम लोन के लिए करना होगा इंतजार-

अगर आप भी नये घर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इसके लिए आप होम लोन (Home Loan tips) लेने का विचार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। अक्सर देखा जाता है कि आमतौर पर बैंकों को ब्याज दर में कटौती का लाभ दिया जाता है। ऐसे में हो सकता है कि कुछ हफ्तों में बैंक इंटरेस्ट रेट (Home Loan intrest rate) कम करने का ऐलान करें। तब बाद में आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा।

इतने क्रेडिट स्कोर की होगी जरूरत-

होम लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर सबसे जरूरी होता है। यह स्कोर (CIBIL Score) आपके बेहतर फाइनेंस मैनेजमेंट को दिखाता है। बैंक इसी के आधार पर आपकी लोन की एलिजिबिलिटी को तय किया जा सकता है।


 आमतौर पर 650 से 700 के बीच का स्कोर लोन के लिए जरूरी होता है, हालांकि 750 या उससे ज्यादा का स्कोर (good range of CIBIL Score) होने पर कम ब्याज दर पर लोन मिलने की उम्मीद काफी ज्यादा हो जाती है।

क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ही तय होगा लोन-

750 से ज्यादा - आसानी से लोन मंजूरी और कम ब्याज दर।
700 से 749 - लोन मिलने की अच्छी उम्मीद है, लेकिन ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
650 से 699 - लोन मिल सकता है, लेकिन शर्तें कड़ी होंगी और ब्याज दर ज्यादा होगी।
650 से कम - लोन मिलना मुश्किल, बैंक को-एप्लिकेंट या ज्यादा डाउन पेमेंट की मांग कर सकता है।

ऐसे बढ़ाएं होम लोन की संभावना-

1. क्रेडिट स्कोर में करें सुधार- 

अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score Update) को सुधारने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना चाहिए। सबसे पहला आपको समय पर EMI और क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट करनी होगा। 
इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड का यूज 30 प्रतिशत से कम ही रखें। एक साथ कई लोन के लिए लेने से बचें। अपने CIBIL रिपोर्ट (CIBIL Report) में किसी भी गलती की जांच करें और सुधार करवाएं। होम लोन या ऑटो लोन जैसे सिक्योर लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अनसिक्योर लोन का बैलेंस बनाए रखें।

2. ज्यादा डाउन पेमेंट करें-

अगर आप 20-30 प्रतिशत तक डाउन पेमेंट (Home loan down payment) करते हैं तो इस स्थिति में बैंक आपको काफी आसानी से लोन उपलब्ध करा देगा और ब्याज दर भी कम रहने वाला है।

3. को-एप्लिकेंट के साथ करें अप्लाई-

अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आप अपने पति/पत्नी या परिवार (Joint Home loan) के किसी सदस्य के साथ मिलकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसको मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। 

4. लंबे पीरियड के लिए लोन लें-

अगर आप लोन का पीरियड को 20-25 साल तक का रखते हैं, तो आपकी लोन EMI (Loan EMI) कम हो जाएगी, इसकी वजह से बैंक को आपके लोन चुकाने की कैपिसिटी पर ज्यादा भरोसा होगा।

5. नियमित इनकम सोर्स दिखाएं-

बैंक द्वारा लोन के लिए उन्हीं आवेदकों को प्राथमिकता दी जाती है। इसकी वजह से नौकरी स्थिर हो या नियमित इनकम का सोर्स हो सकता है। अगर आप सैलरीड हैं, तो सैलरी स्लिप (Salary Slip), बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न जैसे डॉक्यूमेंट जमा कराएं।

News Hub