home page

Mobile Safety Tips : अगर चोरी हो जाए स्मार्टफोन, तो तुरंत करें ऐसे ब्लॉक, वरना चंद मिनटों में बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Mobile Safety Tips : हर किसी को अपने स्मार्टफोन (Smartphone) से बेहद प्यार होता है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन चोरी या भूल जाये तो हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं।

 | 

क्योंकि स्मार्टफोन में हमारे कई महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट्स और तस्वीरें होती हैं, जिसके जरिये लोग आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आजकल स्माटफोन (Smartphone Importance) हमारी जरुरत बन गई है। लोग स्मार्टफोन का केवल मनोरंजन बल्कि बैंकिंग से लेकर सभी पर्सनल कामों के लिए इस्तेमाल में लेते हैं।

खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं इन आसान तरीकों से, स्विच ऑफ होने पर भी हो जाएगा ट्रैक

लेकिन अब लोगों को डरने या परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब आप स्मार्टफोन चोरी होने के बाद भी साइबर फॉड (Cyber fraud) और ब्लैकमेलींग (Blackmail) का शिकार बनने से बच सकते हैं। साइबर क्राइम (Cyber Crime) से बचने के लिए सरकार घर बैठे ऑनलाइन फोन ब्लॉक (Smartphone Unblock) करने की सुविधा दे रही है।

अब फोन को ब्लॉक करने के बाद कोई दूसरा फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अगर आपका स्मार्टफोन वापस मिल जाता है, तो ग्राहक अपने स्मार्टफोन को दोबारा से अनब्लॉक कर सकता है। तो आईये एक नजर डालते हैं कि आखिर चोरी के फोन को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं...

Aadhaar Card घर बैठें करें अपडेट, इस आसान स्टेप से चैंज कर सकते हैं मोबाइल नंबर और नाम

चोरी स्मार्टफोन को ऐसे करें ब्लॉक: -

- आपको सबसे पहले CEIR वेबसाइट पर जाना होगा।

- आपको यहां तीन ऑप्शन Block/lost mobile, check request status और Unblocked found mobile मिलेगा।

- फोन ब्लॉक करने के लिए Block/lost mobile ऑप्शन पर Click करना होगा।

- फिर एक पेज खुलेगा, जिसमें मोबाइल की Details दर्ज करनी होगी।

- मोबाइल Detail के तौर पर मोबाइल नंबर,IMEI नंबर, डिवाइज ब्रांड, कंपनी का नाम, स्मार्टफोन की Invoice, फोन खोने की Date दर्ज करनी होगी।

क्या कोई चोरी छिपे फ्री में ले रहा है आपके महंगे Wi-Fi कनेक्शन का मजा? ऐसे चेक करें और सेफ रहें

- इसके अलावा पुलिस शिकायत कॉपी को अपलोड करना होगा। सभी डिटेल भरने के बाद आपको उपलोड करना होगा।

- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसे फाइनल सब्मिट करके आप फोन को ब्लॉक कर सकते हैं।