home page

Scholership : विदेश में पढाई के लिए ये युनिवर्सिटी दे रही है लाखों की स्कोलरशिप, जल्दी करें अप्लाई

अगर आपका सपना है विदेश में पढ़ाई करने का तो ये युनिवर्सिटी दे रही है लाखों की स्कॉलरशिप।  इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइये जानते  हैं कौनसी है ये युनिवर्सिटी और कितनी दे रही है स्कॉलरशिप 
 | 

HR Breaking News,New Delhi : भारत से हर साल लाखों स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. हालांकि, सबके लिए विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना बस की बात नहीं है. इसके पीछे की वजह पढ़ाई में होने वाला लाखों रुपये का खर्चा है. मगर स्कॉलरशिप एक ऐसी चीज है, जिसके जरिए स्टूडेंट्स बिना चिंता पढ़ाई कर सकते हैं. इसी कड़ी में स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ डंडी ने एक स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. इस Scholarship के तहत स्टूडेंट्स को 20,000 पाउंड (लगभग 18 लाख रुपये) की स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसका फायदा भारतीय स्टूडेंट्स भी उठा सकते हैं.

 

Dundee University ने ‘वाइस चांसलर स्कॉलरशिप फॉर साउथ एशिया’ का ऐलान किया है. इसके तहत डंडी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए दक्षिण एशिया में मौजूद देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका के स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

 

 

कौन कर सकता है अप्लाई?


स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को हर साल की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि स्टूडेंट्स को 20,000 पाउंड की फंडिंग मिल सकती है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि वे किस कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. सितंबर 2023 में यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने वाले हर अंडरग्रेजुएट आवेदक के लिए ये स्कॉलरशिप उपलब्ध है. मेडिसिन और डेंटिस्ट्री कोर्स के लिए अप्लाई करने वालों को इससे छूट दी गई है. वहीं, सितंबर 2023 या जनवरी 2024 में सभी पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स भी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

 

इन स्कॉलरशिप के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई


भारतीय स्टूडेंट्स के लिए डंडी यूनिवर्सिटी द्वारा अन्य स्कॉलरशिप भी मुहैया कराई जा रही है. इसमें 5000 पाउंड सालाना की ग्लोबल सिटीजन स्कॉलरशिप, 6000 पाउंड की ग्लोबल एक्सलेंस स्कॉलरशिप और 5000 पाउंड की जयंतीदास सागर मेमोरियल स्कॉलरशिप फॉर एक्सलेंस शामिल हैं. डंडी यूनिवर्सिटी की Vice Chancellors South Asia Scholarships के बारे में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट dundee.ac.uk पर जा सकते हैं.

उम्मीदवारों को सीधे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. यूनिवर्सिटी ने बताया है कि प्रोग्राम एप्लिकेशन के हिस्से के रूप में एलिजिबिलिटी का मूल्यांकन किया जाएगा. अगर किसी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है तो उसकी जानकारी उसे लिखित रूप में दी जाएगी.