home page

LIC की योजना में 45 रुपये लगाएं, हर साल 36000 रुपये पाएं

LIC: अगर आप को पॉलिसी (policy)लेने के बारे में सोच रहे हैं यह काम की खबर है। क्योंकि आज हम आपको एलआईसी (LIC) की बेस्ट पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलेगा। यह एलआईसी (LIC) की जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang Plan) पॉलिसी है। इसे  एलआईसी (LIC) की  बेस्ट हाईएस्ट रिटर्न पॉलिसी (return policy)माना जाता है। आपके परिवार व बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए यह पॉलिसी अच्छी मानी जाती है। इसमें 100 साल तक का कवर दिया जाता है।
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) LIC Jeevan Umang Policy परिवार की आय को जीवन भर सुरक्षित रखने का एक शानदार साधन माना जा रहा है। इस पॉलिसी(Policy) को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र के लोग लेकर फायदा उठा सकते हैं।।जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान माना जा रहा है। जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) पॉलिसी के अंतर्गत 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) कवर मिलने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : LIC के जरिए हर महीने लीजिए 12000 हजार रुपये पेंशन


इस पॉलिसी के मैच्योर (Policy Maturity) हो जाने के बाद आपके खाते में एक फिक्स्ड रकम हर साल आती रहती है। यदि इसी बीच पॉलिसी होल्डर की मौत होती है तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : LIC ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, निवेशकों को राहत के लिए सरकार उठाएगी ये कदम

इस पॉलिसी में निवेशक को 26 वर्ष की उम्र में हर दिन 45 रुपये बीमा पॉलिसी को लेने जा रहे हैं और 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है, तो आपको हर महीने 1350 रुपये देने होने जा रहे हैं। लगभग 45 रुपये की राशि रोजाना जमा करने पर साल भर में आपका प्रीमियम 15882 रुपये होने जा रहा है और 30 साल में आपका प्रीमियम भुगतान होगा 476460 रुपये होने जा रहे हैं।