home page

Electricity Bill बिजली उपभोक्ताओं को राहत, बिल में मिल रही 1 हजार रुपए की छूट

Electricity Bill विद्युत वितरण कंपनी बिजली उपभोक्ताओं को दे रही बड़ी राहत, 1000 रुपए तक की दी जा रही छूट...
 | 
Electricity Bill

HR Breaking News भोपाल. मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद जरुरी खबर है। मध्यप्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी बिजली उपभोक्ताओं को एक हजार रुपए तक की छूट दे रही है जिसकी जानकारी खुद मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ट्वीट कर दी है। कंपनी के अनुसार ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को ये छूट देने का फैसला लिया गया है।

 


मध्य क्षेत्र वियुत वितरण कंपनी ने बताया है कि यदि कोई उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए ब्रित्र पर आधा प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम ५5 रूपये होगी। इसी प्रकार जो उच्चदाब उपभोक्ता हैं यदि वे ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उनके द्वारा कुल जमा किए गए बिजली बिल पर आधा प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम एक हजार तक हो सकती है।

यह भी जानिए

Haryana Weather update हरियाणा में मौसम विभाग की चेतावनी, जाने आने वाले दिनों में मौसम का हाल


ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प
- एम.पी.ऑनलाईन
- एटीपी मशीन
- कॉमन सर्विस सेन्टर


- कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई. ईसीएस, ईबीपीएस. बीबीपीएस. कैश
काई एवं वॉलेट आदि)
- पेटीएम एप एवं बेवसाइट
- उपाय मोबाइल एप

यह भी जानिए

Haryana में चल रहा नकली दूध का कारोबार, टीम ने छापेमारी कर पकड़ा 20 हजार लीटर दूध


मार्च में लग सकता है 'बिजली बिल' का झटका
चार महीने की ठंड के बाद अब गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही अब बिजली के बिलों में भी गर्मी का असर दिखने लगेगा। मार्च में आने वाले बिजली वाले बिल खासा झटका दे सकते हैं। दरअसल, ठंड के दिनों में आम शहरी उपभोक्ताओं के कूलर, पंखे बंद हो जाते हैं और सीएफएल एवं एलसीडी बल्चों के कारण बिलों में बिजली खपत काफी कम हो जाती है। लेकिन गर्मी सीजन आने के बाद दिन-रात पंखे एवं कूलरों के चलने के कारण बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसके चलते 100 यूनिट तक मिलने वाली सब्सिडी से मीटर रीडिंग पार जा सकती है। हालांकि बिजली कंपनी ने सौ यूनिट के बाद भी 150 यूनिट कर कुछ राहत दी है लेकिन जैसे ही उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग एक माह में 150 यूनिट के पार निकल गई तो वे सब्सिडी के दायरे से बाहर आ जाएंगे। उन्हें सामान्य दर से बिल भुगतान करना होगा।

News Hub