home page

Furniture market in Delhi : अब घर का फर्नीचर खरीदने पर नही करने होंगे लाखों खर्च, सस्ते मे मिल जाएगा सारा सामान

Cheapest furniture market : अगर आप भी अपने घर के फर्नीचर को चेंज करके नया फर्नीचर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे हैं जहां से आपको कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर मिल जाए तो हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली में छिपे उस बाजार के बारे में जहां आपको कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर मिल जाएगा।
 | 
Furniture market in Delhi : अब घर का फर्नीचर खरीदने पर नही करने होंगे लाखों खर्च, सस्ते मे मिल जाएगा सारा सामान

HR Breaking News : (furniture market) फर्नीचर खरीदने के लिए लोगों को लाखों रुपए खर्च करने पड़ जाते हैं। अगर आप अपने घर तथा ऑफिस के फर्नीचर को चेंज करने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी सस्ते बाजार की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली में छिपे उस बाजार के बारे में जहां से आपको कम कीमत में पूरे घर के फर्नीचर की खरीदारी कर सकते हैं।


दिल्ली के उस बाजार में आपको बेहद कम कीमत में बेड, सोफा, कुर्सी तथा टेबल मिल जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस बाजार में फर्नीचर की खरीदारी करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और तो और कई बड़े व्यापारी तथा बिजनेसमैन भी अपने ऑफिस तथा शोरूम को डेकोरेट करने के लिए फर्नीचर की खरीदारी इसी बाजार से करने आते हैं।
 

पश्चिम दिल्ली का मार्केट 


पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर से तिलक नगर तक फैला ये फर्नीचर बाजार (furniture market delhi) लोगों की नजर में एक टॉप मार्केट है। इस बाजार में आप जब भी आएंगे, आपको एक लंबी कतारों में दुकानें देखने को मिलेंगी। हर दुकान पर तरह-तरह की वैरायटी वाले फर्नीचर मिलेंगी।


 कम कीमत में मिल जाएंगे बैड और सोफे


इस फर्नीचर बाजार के दुकानदारों का कहना है इस मार्केट में इनकी दुकान 23 सालों से चल रही है, वहीं ये मार्केट 25 सालों से चलती आ रही है, उन्होंने बताया इस मार्केट में आपको ना केवल नया बल्कि सेकेंड हैंड फर्नीचर (second hand furniture) भी किफायती दाम में मिल जाएगा, इस मार्केट में आपको नया और डिजाइनदार डबल बैड 7500 रु में मिल जाएगा। वहीं सोफा आपको 5000 रु में मिल जाएगा, साथ ही सेकेंड हैंड डबल बैड इस बाजार में आपको मात्र 4000 रु में मिल जाएगा।  
 

50 हजार मे मिल जाएगा सारा फर्नीचर


दिल्ली की इस मार्केट में आपको फर्नीचर से जुड़ी हर एक चीज मिल जाएगी, जिसमें बैड, टेबल, सोफा, अलमारी, स्टडी टेबल, चेयर और दूसरे कई आइटम मिल जाएंगे। अगर आप 2 bhk फ्लैट के लिए यहां से फर्नीचर लेते हैं, तो मात्र 40 हजार में पूरा सामान ले सकते हैं।

टाइम और लोकेशन की बात की जाएं तो...


दिल्ली की इस मार्केट में आप सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खरीदारी कर सकते है। वहीं लोकेशन की बात की जाए तो ये फतेह नगर में मौजूद है, जिसका पास का मेट्रो स्टेशन तिलक नगर (Tilak Nagar Metro Station) है।