Delhi NCR Weather : 10 तारीख तक कैसा रहेगा मौसम, दिल्ली एनसीआर वाले जान लें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
Delhi-NCR Ka Mausam :नए साल की शुरुआत के साथ ही देश भर में भीषण ठंड और घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। पिछले एक दो दिन से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली एनसीआर में तो कोहरे के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसी बीच मौसम विभाग (weather update) ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईये जानते हैं कैसा रहेगा मौसम -
HR Breaking News - (ब्यूरो)। दिल्ली एनसीआर में सर्दी का सितम जारी है। इस कड़ाके की ठंड में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। आए दिन दिल्ली में तापमान नीचे गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को ठंडी शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी ने अपडेट (IMD Mausam Update) जारी किया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में बर्फीली हवाओं और बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में (Delhi weather) सोमवार को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें - DA merger : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में होगा मर्ज, जानिये क्या है सरकार का मूड
इन दिनो में आएगी हाड़ कंपाने वाली ठंड-
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में आज तो अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। जबकि मिनिमम टेम्प्रेचर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अब बढ़ती सर्दी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अब इसी बीच बारिश सर्दी को और बढ़ाएगी। अब 10 जनवरी (mausam Ki khabar) तक तक दिल्ली एनसीआर का मौसम बेहद ठंडा रहने वाला है। इन दिनों ठंड का भारी प्रकोप देखने को मिलेगा। ऐसे में आपको बता दें कि व्यक्ति को सर्दी से बचने का पूरा इंतजाम कर लेना चाहिए।
शहर तापमान अधिकमत/न्यूनतम AQI
दिल्ली 21.0/7.0 476
नोएडा 22.0/8.0 190
गाजियाबाद 21.0/9.0 212
गुरुग्राम 22.0/9.0 155
दिल्ली मौसम केंद्र ने दी सूचना -
जानकारी के मुताबिक इस समय में पूरा दिल्ली (Delhi Ka Mausam) कोहरे की चादर में ढक चुका है और रात के वक्त पूरे दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी जीरो हो रही है, जिस वजह से लोगों को रात में यात्रा के लिए मनाही की गई है।इसके साथ ही बढ़ती सर्दी को देखते हुए मौसम केंद्र (weather update) ने जानकारी दी है कि सुबह 9:00 बजे तक भी यात्रा करने से बचें, क्योंकि विजिबिलिटी न होने की वजह से लोग सड़क हादसे का शिकार हो सकते हैं।
दिल्ली एनसीआर का मौसम का हाल-
ये भी पढ़ें - wheat price : 800 रुपये की बढ़ौतरी के साथ हाईलेवल पर पहुंचे गेहूं के रेट, जारी रहेगी तेजी
दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, नोएडा (Noida Weather Update Today) में भी सर्दी ने हाल-बेहाल किया हुआ है। यहां पर अधिकतम तापमान आज 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा और जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा गाजियाबाद (weather forecast) में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। गुरुग्राम का मैक्सिमम टैम्प्रेचर आज 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।