Delhi Rain Alert : दिल्ली में तीन दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi ka mausam : अब उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल रहा है। दिल्ली में भी इस सप्ताह मौसम इस समय परिवर्तनशील है। हल्के बादल छाने से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR weather)के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की पूरी संभावनाएं बनी हुई हैं। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (wheather news delhi) के अनुसार अभी मार्च में मौसम पूरी तरह से परिवर्तनशील रहेगा। आइये जानते हैं दिल्ली-एनसीआर का मौसम का हाल।

HR Breaking News : (Delhi weather update)। दिल्ली-एनसीआर में अब मौसम ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है। दिल्ली के अंदरुनी इलाकों में तो आज मंगलवार सुबह ही बादलों का घेरा दिखाई दिया, जिस कारण अब बारिश की संभावनाएं भी मौमस विभाग की ओर से जताई जा रही हैं।
यही हाल दिल्ली के बाहरी यानी एनसीआर (delhi NCR ka mausam) के एरिया में देखने को मिलेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए भी कहा है। मौसम में यह बदलाव हालांकि एक सप्ताह पूर्व से ही देखने को मिल रहा था, लेकिन मार्च के पहले सप्ताह से इसमें अधिक बदलाव आया है। मौसम में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला आगामी कुछ दिन तक जारी रहेगा।
तीन दिनों में ऐसे बदला दिल्ली का मौमस-
मार्च के दूसरे सप्ताह में ने सूर्य ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस सप्ताह का पहला ही दिन सबसे गर्म रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi NCR me aaj ka mausam)में मंगलवार को भी सूर्य के तलख नरम नहीं हुए। रविवार की बात करें तो इस दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department)के अनुसार मंगलवार को तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस कारण तापमान में हल्की गिरावट भी आ सकती है। आज न्यूनतम पारा 18 से 35 डिग्री तक रह सकता है।
इस बार होली पर भिगोएगी बारिश-
दिल्ली में इस बार होली अपने प्रकृति के अनुसार पूरी तरह से भीगी हुई होगी यानी होली पर बारिश होने की पूरी संभावना है। 14 मार्च को ही होली (holi 2025) है और 13 से 15 मार्च के बीच कई जगह बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश (delhi rain alert) के साथ आसमान बादलों से घिरा रहेगा। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा था। जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है, न्यूनतम तापमान दिल्ली में 15 डिग्री (delhi temperature)होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 18 डिग्री का अंतर रहा है।
तापमान में हो रही धीरे-धीरे बढ़ौतरी-
दिल्ली के मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध दिखाई पड़ सकती है लेकिन आमतौर पर दिन में मौसम (delhi weater 11 march)सामान्य ही रहेगा। हालांकि हवा की गति 25 से 32 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। दिल्ली में सुबह के करीब 8 बजे 20 डिग्री सेल्सियस तापमान था, जो धीरे-धीरे प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है। अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री है। अब दिन में तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
दिल्ली-NCR में यहां पर बढ़ा प्रदूषण-
दिल्ली की आबोहवा खराब होती जा रही है। जैसे ही तापमान बढ़ा है तो यहां पर एक्यूआई के स्तर में भी बदलाव आया है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के अनुमान के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को सुबह के समय औसत रूप से एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 230 अंक (AQI in Delhi)पर बना हुआ है। फरीदाबाद में यह 100 से नीचे ही है जो 95 है, यहां प्रदूषण का स्तर कुछ कम है। इसके अलावा गुरुग्राम में 238, गाजियाबाद में 330, ग्रेटर नोएडा में 165 और नोएडा में 170 के आंकड़े पर पहुंचा है। दिल्ली के वजीरपुर एरिया में सबसे अधिक 310 अंक तक AQI पहुंच गया है।
इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर -
इस समय दिल्ली महानगरी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 के आसपास बना हुआ है। अलीपुर इलाके की बात करें तो यहां पर AQI 275 (Delhi NCR AQI) के आसपास बना हुआ है। आनंद विहार में 255 एक्यूआई है। अगर बात करें अशोक विहार की तो यहां पर 235, बवाना में 290, बुराड़ी क्रॉसिंग में 245, चांदनी चौक में 215, मथुरा रोड में 225 AQI है। द्वारका सेक्टर 8 में भी वायुप्रदूषण का स्तर 220 तक पहुंच गया है। आईजी एयरपोर्ट में 220, आईटीओ में 245 और इसके अलावा जहांगीरपुरी में यह 240 एक्यूआई है।
जानिये दिल्ली के इन क्षेत्रों का एक्यूआई-
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इस समय एक्यूआई 238 के स्तर (Delhi ka mausam) पर है, वहीं लोधी रोड एरिया में एक्यूआई का आंकड़ा 260 तक पहुंच गया है। मंदिर मार्ग में 210, मुंडका क्षेत्र में 305, इसके अलाव नरेला में 287, नेहरू नगर में 248, नॉर्थ कैंप में 218, पटपड़गंज में 228, पंजाबी बाग में 239, आर के पुरम में 255, रोहिणी में 250, शादीपुर में 260, सिरी फोर्ट में 261, विवेक विहार में 258 के स्तर पर एक्यूआई (AQI in delhi) है।
यहां पर कम है एक्यूआई का स्तर-
AQI का लेवल कई इलाकों में 200 से कम भी है, कहीं तो 150 करीब भी है। आया नगर में 190, दिलशाद गार्डन में 155 एक्यूआई है। अगर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की बात करें तो यहां पर 220 एक्यूआई (Delhi NCR ka AQI) है। दिल्ली के बाहरी इलाके में पड़ने वाले नजफगढ़ में 180 एक्यूआई है। सोनिया विहार की बात करें तो यहां पर 198 और अरविंदो मार्ग पर यह 155 अंक का आंकड़ा छू रहा है।