Gold Rate : ग्राहकों को तगड़ा झटका, होली से पहले फिर मंहगा हुआ सोना, जानिए अपने शहर के रेट

HR Breaking News : (Gold rate today)। नए वर्ष की शुरुआत से ही सोने--चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन मार्च महीने के शुरुआती दो दिनों सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई थी, उसके बाद से सोने की कीमतों में तगड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। आज 11 मार्च को भी सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों (Gold-Silver Price, 11 march) में तगड़ा इजाफा देखा गया है, हालांकि चांदी की कीमतों में आज थोड़ी नरमी नजर आई है। आइए जानते हैं आज 22- 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट।
दिल्ली-मुंबई में गोल्ड के ताजा भाव-
अगर बात करें सोने की कीमतों (Aaj ka sona chandi ka bhav) की तो आज 11 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में 22 कैरेट सोने के रेट 80,650 रुपये प्रति इस ग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं और 24 कैरेट सोना 87,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। वहीं , देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट सोना (22 carat gold in mumbai) 80,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है और 24 कैरेट सोना (24 carat gold rate) 87,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। देश के अन्य शहरों में भी सोने के रेट इसके आस-पास ही चल रहे हैं।
चांदी के लेटेस्ट भाव-
सोने के अलावा बात करें चांदी की कीमतों (Sone Chandi ka Taja Bhav) की तो आज 11 मार्च 2025 को चांदी का रेट मं कल के मुकाबले 200 रुपये की गिरावट देखी गई है। 200 रुपये की गिरावट के बाद आज 11 मार्च को चांदी 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम (Chbandi ke latest rate) पर ट्रेंड कर रही है।
जानिए अन्य शहरों में गोल्ड के भाव-
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली में सोने के भाव 80,650 87,970
चेन्नई में सोने के भाव 80,520 87,840
मुंबई में सोने के भाव 80,520 87,840
कोलकाता में सोने के भाव 80,520 87,840
नोट : सोने के भाव रुपये प्रति 10 ग्राम में हैं
क्यों बढ़ रहे सोने के दाम
एक्सपर्ट् का कहना है कि अभी सोने की कीमतों (Sona Chandi ki kimat)में और भी तेजी आ सकती है। सोने की कीमतों में इजाफे का कारण निवेशकों की बढ़ती सतर्कता और दुनिया की आर्थिक नीतियों में बदलाव है। इसके अलावा सोने की कीमत बढ़ने का एक मुख्य कारण अमेरिका में टैक्स नीतियों (tax policies in the US) में बदलाव और रोजगार से जुड़े आंकड़ों के में अनिश्चितता है, जिसके चलते सोना एक सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन गया है और निवेशक सोने में निवेश को अपना रहे हैं।
ऐसे तय होते हैं सोने के रेट
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आता रहता है। सोने की कीमतों (sone ki kimat) में उतार- चढ़ाव के कई कारण है। इन कारणों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम (international market prices), सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव आदि शामिल है। देश भर में सोना सिर्फ इन्वेस्टमेंट के तौर पर ही नहीं , बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा माना जाता है। खासकर जब शादी का सीजन होता और कई खास त्योहार होता है तो ऐसे समय में इसकी मांग बढ़ जाती है।