home page

Delhi Weather : दिल्ली एनसीआर के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, जान लें 29 मार्च तक के मौसम का हाल

Delhi Weather Update : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में दिल्ली में गर्मी की शुरुआत होने वाली हैं। पारे (weather forecast) के बढ़ने की वजह से लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा तेज हवाओं के चलने की वजह से यहां पर पारे में भी राहत देखने को मिलेगा। खबर में जानिये दिल्ली के मौसम के बारे में पूरी डिटेल।
 | 
Delhi Weather : दिल्ली एनसीआर के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, जान लें 29 मार्च तक के मौसम का हाल 

HR Breaking News - (today weather forecast)। दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी परेशान कर रही है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में यहां पर तेज हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत (Weather Update 24 March 2025) की खबर जारी की गई है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप की वजह से सप्ताह के अंत तक गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम में अचानक बदलाव की वजह से गर्मी की तपिश कुछ हद तक कम रहने वाली है। खबर में जानिये दिल्ली के मौसम का हाल-

तूफानी हवाओं की वजह से बदला मौसम का हाल-

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 से 26 मार्च तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा यहां पर तेज धूप भी लोगों को परेशान कर रही है। इस अवधि के दौरान हवाओं की गति काफी कम रहने वाली है। हालांकि, 27 मार्च को मौसम में अचानक से बदलाव (Weather Forecast) देखने को मिल जाएगा। 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।


इसके अलावा यहां पर बादलों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। मौसम की ये स्थिति 28 और 29 मार्च तक बनी रहने वाली है। इसकी वजह से पारे (today weather news) में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलगा, लेकिन गर्मी का असर थोड़ा कम महसूस किया जाएगा।

बारिश की नहीं है कोई उम्मीद-

मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ (mausam Ki khabar) सक्रिय नहीं होने वाला है। इसकी वजह से बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं बन रही है। हालांकि, बादलों की हल्की उपस्थिति और ठंडी हवाओं (Delhi weather forecast) की वजह से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। 

अप्रैल में फिर बढ़ेगा पारा-

इस सप्ताह तापमान (aaj ka mausam) स्थिर रहने वाला है। अप्रैल महीने में तापमान में एक बार फिर से बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। इसकी वजह से गर्मी का प्रभाव भी बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं हीटवेव (delhi me garmi kab shuru hogi) (लू) चलने की उम्मीद भी लगाई जा रही है। इसकी वजह से अप्रैल का महीना काफी गर्म रहने वाला है।


आज ऐसा रहेगा यूपी का तापमान और AQI-


दिल्ली-एनसीआर के कुछ प्रमुख शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहेगा:
दिल्ली : 35°C / 18°C (AQI: 389 - खतरनाक)
नोएडा : 35°C / 18°C (AQI: 121 - संतोषजनक)
गाजियाबाद : 34°C / 17°C (AQI: 166 - मध्यम)
गुरुग्राम : 34°C / 18°C (AQI: 156 - मध्यम)


दिल्ली की हवाएं (IMD alert for Delhi) फिलहाल काफी ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने वाली है। वायु (Delhi AQI today) प्रदूषण से बचाव करने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की राय दी जा रही है।