UP Weather : यूपी में पड़ेगी भीषण गर्मी, 40 डिग्री के पार जाएगा पारा, IMD ने बताया अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News- (Weather Update)। पिछले कुछ दिनों से यूपी के विभिन्न इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। बारिश (weather forecast) के रूकने की वजह से तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां पर हो रही ओलावृष्टि भी अब थम गई है।
इसकी वजह से तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में यूपी (IMD Alert for UP) का पारा 40 डिग्री के भी पार जा सकता है। तापमान में बढ़ौतरी होने की वजह से लोगों को भी पूरेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खबर में जानिये मौसम के बारे में पूरी डिटेल।
यूपी में थमेगा बूंदाबांदी का दौर-
यूपी में अब जल्द ही बूंदाबांदी (summer in UP) का दौर थमने वाला है। इसकी वजह से यूपी के अयोध्या और प्रयागराज में पारा 36 डिग्री सेल्सियस के भी पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले चार से पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान (UP temp. today) में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि कहीं-कहीं पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है और लोगों को गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है।
तापमान में आएगा 4 डिग्री तक का उछाल-
लखनऊ में पिछले दो दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance effect on UP) का प्रभाव देखने को मिल रहा है। यहां पर शनिवार को तेज हवाओं और बूंदाबांदी का प्रभाव देखने को मिल रही है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार के मौसम (Mausam ka hall) के बारे में बात करें तो रविवार को यहां पर मौसम भी सुहाना रहने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि बूंदाबांदी रुकने की वजह से अब लखनऊ में धूप खिलेगी और तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा।
लखनऊ में इतना रहा अधिकतम तापमान-
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले चार से पांच दिनों (next 4 days weather) तक लखनऊ में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक के बीच बढ़ सकता है। रविवार को दिन के समय अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट (temp. down in UP) देखने को मिली थी, जिसके बाद पारा 33.3 डिग्री सेल्सियस तक हो गया। रात के समय तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिला।
लखनऊ की हवा का हाल-
रविवार को लखनऊ के छह वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों में से बीबीएयू (BHU ka mausam) और कुकरैल की हवा हरे यानी सेहत के लिए अच्छी श्रेणी में देखी गई है। वहीं गोमतीनगर, तालकटोरा, अलीगंज और लालबाग की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी (AQI of UP) में दर्ज की गई है। आइए जानते हैं बाकि जगहों के एक्यूआई के बारे में।
कुकरैल - 77 - हरा- अच्छी
बीबीएयू- 85 - हरा- अच्छा
गोमतीनगर- 128 - पीला- मध्यम
तालकटोरा -118 - पीला- मध्यम
अलीगंज- 166- पीला- मध्यम
लालबाग- 166 - पीला- मध्यम