home page

IMD Weather : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिये दिल्ली एनसीआर, यूपी में अगले 2 दिन के मौसम का हाल

IMD Weather : देशभर में मौसम अपना रूख बदलता जा रहा है। बदल रहे मौसम के मिजाज को देख IMD ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। कई जगहों पर विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आइए जानते है कि आने वाले दिनों में आपके यहां कैसा रहेगा मौसम।
 | 
IMD Weather : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिये दिल्ली एनसीआर, यूपी में अगले 2 दिन के मौसम का हाल

HR Breaking News : (IMD Latest Updates) देश भर के कई इलाकों में मौसम बदलता जा रहा है। कई जगहों पर बारिश के बादल मंडरा रहे है तो कई जगहों पर तपती गर्मी ने लोगो को परेशान कर रखा है। Delhi- NCR समेत यूपी के कई जिलों में IMD ने दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 


मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज और कल हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और कम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

आज रात भी कई इलाकों में बारिश के आसार


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 जून की शाम और रात के समय हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 27 जून की सुबह भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

28 जून को मौसम (weather updates) और ज्‍यादा एक्टिव रहने की संभावना है। 
इस दिन गरज के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। तापमान 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम रह सकता है। ह्यूमिडिटी का स्तर 90 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जिससे उमस बनी रह सकती है।

29 से 2 जुलाई तक बादलों से घिरा रहेगा मौसम


मौसम विभाग (IMD Latest Update) की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 जून से लेकर 2 जुलाई तक आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। 30 जून को फिर से गरज के साथ बरसात के आसार है। 


1 जुलाई को 'थंडरशावर' यानी गरज के साथ बारिश और 2 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री तक बना रहेगा।


उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में भी तेज बरसात के आसार


यूपी (UP Weather) के अन्य जिलों नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। हालांकि, बारिश के साथ-साथ उमस का स्तर भी बढ़ेगा, लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत (UP Weather Updates) मिलने की उम्मीद है।
 

News Hub