Monsoon Updates : दिल्ली, यूपी और बिहार में इस दिन से शुरू होगी बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
Monsoon Update : देशभर में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। दिल्ली, यूपी और बिहार में भी अब जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। यहां पर झमाझम बारिश (IMD rain alert) होने की संभावना जताई जा रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के कुछ अन्य राज्यों के मौसम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।

HR Breaking News - (Weather Updates)। उत्तर भारत में पिछले काफी दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई पश्चिमी विश्व सक्रिय होने की वजह से लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन अब बारिश का सिलसिला रुक गया है। इसके अलावा एक बार फिर तपती गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग (IMD weather forecast) ने हाल ही में अगले 5 दिनों के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी की है। आईएमडी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। दिल्ली एनसीआर बिहार उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच सकता है।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 16 में के बाद से ही तापमान में लगातार बढ़ौतरी देखी जा रही है। पिछले 22 दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस (Delhi weather update) तक दर्ज किया गया है, जबकि हिट इंडेक्स 47.2 डिग्री रहा है यानी दिल्ली में लोगों को 47 डिग्री से ऊपर के तापमान का एहसास हुआ है।
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन के लिए साफ मौसम (Delhi weather Forecast) रहने का संकेत दिया है, लेकिन बीच-बीच में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। आईएमडी ने 9 और 10 जून को धूल भरी आंधी चलने की संभावना (Delhi Ka Mausam) जताई है। हालांकि 12 जून के बाद मौसम में बदलाव आएगा। इस दिन आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे और कहीं-कहीं तेज बारिश भी होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून-
इस समय मानसून ने देश के 17 से 18 राज्यों को कवर कर लिया है। मध्य प्रदेश (Madhya pardesh weather) की सीमा पर आने के बाद मानसून कमजोर पड़ रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि मानसून जल्दी तेज रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में 24 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। आमतौर पर यह 27 जून को दिल्ली पहुंचता है लेकिन इस बार मानसून समय से पहले आ सकता है।
यूपी बिहार में ऐसा रहेगा मौसम-
यूपी बिहार (Bihar weather update) के मौसम की बात करें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। इसके अलावा बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इन दिनों में तापमान तेजी से बढ़ेगा और लोगों को भयंकर गर्मी का एहसास होगा। लेकिन 11 जून को एक बार फिर मौसम (Bihar ka mausam) में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है।
मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज आंधी और मध्यम बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बिहार में अगले तीन से चार दिनों में भयंकर गर्मी (Heatwave alert) पड़ने की संभावना जताई है, हालांकि 14 जिलों में हल्के बादल जाने से और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना होगा।
राजस्थान में जारी लू का अलर्ट-
राजस्थान का श्रीगंगानगर (Rajasthan weather Update) रविवार को सबसे गर्म जिला रहा है। यहां पर तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसके अलावा आज (9 जून) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan weather Forecast) के बीकानेर संभाग में 11 जून तक अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने और कुछ स्थानों पर लू चलने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा राज्यभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।
पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल-
इसके अलावा पहाड़ी राज्यों के मौसम के बारे में बात करें तो फिलहाल जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir ka mausam), उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि 11 से 13 जून के बीच भारी बारिश (Rain update) का पूर्वानुमान है।