Rain Alert : बारिश को लेकर बड़ा अपडेट, मौसम विभाग ने बताया दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार में कब होगी बारिश
Weather Update : देश के 17 से ज्यादा राज्यों में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में किस दिन बारिश होगी इसको लेकर भविष्यवाणी की है। आईये जानते है -

HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है। लेकिन इसकी रफ्तार धीमी पड़ने के कारण एक बार फिर से लगातार तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है, जिसकी वजह से भयंकर गर्मी पड़ रही है। कई क्षेत्रों में तो लू की भी स्थिति बनी हुई है।
अब सभी को बारिश का बेसब्री से इंतजार है, जिससे इस भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी। इस बीच अब मौसम विभाग (Mausam Update) ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। IMD ने बताया है कि किस राज्य में कब बरसात की शुरूआत होगी।
IMD ने बताया किस किस दिन होगी बारिश -
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में 14 जून से बारिश की शुरूआत होने वाली है। इस दिन दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मलेगी। बिहार में 16 जून के बाद बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update), पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 14 से 17 जून के दौरान गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। हवाओं की गति बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।
IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश (MP Weather Update), पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 14 से 16 जून के के बीच तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है। इस दौरान आंधी-तूफान के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती है हवाओं की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है।
कर्नाटक,तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में 14 से 16 जून के बीच तेज आंधी तूफान के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की आशंका है।
14 और 15 जून के बीच यहां होगी बारिश -
मौसम विभाग (weather Update) ने 14 से 17 जून के बीच पुडुचेरी और कराईकल में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। उत्तराखंड में 14-18 जून के दौरान आंधी, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
15 से 18 जून के बीच यहां बरसेंगे बादल -
IMD के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 14 और 15 जून को अलग-अलग जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Mausam) में 14 से 18 जून के दौरान धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।
जानिये 19 से 25 जून के बीच कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने बताया है कि 19 से 25 जून के बीच उत्तर और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण वाला निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है। इसके अलावा उत्तर भारत में निचले क्षोभमंडल स्तरों में पूर्व-पश्चिम गर्त और पश्चिमी तट पर तेज पश्चिमी/दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण, हफ्ते भर पूर्व और पूर्वोत्तर भारत, मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार हल्की बारिश जारी रह सकती है।
19 से 25 जून के बीच कुछ दिनों में गुजरात और कोंकण और गोवा में भी अति भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में कुल मिलाकर अधिक बारिश होने की आशंका है।