home page

Rajasthan Weather : प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 7 ट्रेनों का बदला गया रूट, 19 तारीख के बाद मौसम होगा थोड़ा साफ

राजस्थान में मानूसन ने अपना कोटा पूरा कर लिया है। पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। राजस्थान से मुंबई जाने वाले कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, अब मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है- 

 | 
Rajasthan Weather : प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 7 ट्रेनों का बदला गया रूट, 19 तारीख के बाद मौसम होगा थोड़ा साफ

HR Breaking News (ब्यूरो)। बंगाल की खाड़ी से आने वाले वेदर सिस्टम के कारण दक्षिणी राजस्थान और इसके बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी वर्षा के कारण रतलाम रेलवे सेक्शन में कई स्थानों पर पानी भर गया है। इसके परिणामस्वरूप, यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। राजस्थान से मुंबई जाने वाली 7 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या फिर उन्हें आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश का यह दौर राजस्थान में 19 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसके बाद वहाँ में कमी आ सकती है और मौसम साफ होने लग सकता है।

पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट देखने पर पाया गया है कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर, सिरोही, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज वर्षा हुई है। बांसवाड़ा के दानपुर, बागीदौरा, सज्जनगढ़, शेरगढ़ में दो दिनों में 300 से 400 मिमी के बीच वर्षा हुई है। इन क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं। भारी वर्षा के कारण बांसवाड़ा में माही नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट खोले गए और यहां से 4.91 लाख क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा।

इधर, मध्य प्रदेश के नीमच, रतलाम एरिया में भारी बारिश के कारण ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। राजस्थान के अलग-अलग शहरों से मुंबई के लिए इसी रास्ते से होकर गुजरने वाली करीब 7 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे को गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस, गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल, गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा-उदयपुर, गाड़ी संख्या 82654 जयपुर-यशवंतपुर और गाड़ी संख्या 12996 अजमेर-बांद्रा को रूट बदलकर चलाना पड़ा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04712, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया।


माउंट आबू में लंबे समय बाद तेज बारिश, जालोर-सांचौर में आज स्कूल बंद


मौसम विभाग ने आज सिरोही, जालोर एरिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सिरोही के माउंट आबू में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। यहां 5 इंच तक बरसात दर्ज हुई, जिसके बाद पहाड़ों से झरने बहने लगे। इधर, तेज बारिश के अलर्ट काे देखते हुए जालोर और सांचौर कलेक्टर ने आज यहां स्कूलों में छुट्‌टी कर दी। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए आज ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसलिए हुई भारी बारिश


मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन आगे बढ़ते-बढ़ते वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो गया। ये सिस्टम इतना स्ट्रॉन्ग था कि इसके असर से उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश और अब राजस्थान, गुजरात में भारी बारिश हो रही है। इस सिस्टम का असर 19 सितंबर तक गुजरात और राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में देखने को मिलेगा।

राजस्थान में मानसून सीजन का कोटा पूरा


सितंबर में हुई अच्छी बारिश से राज्य में इस सीजन का बारिश का कोटा अब पूरा हो चुका है। राजस्थान एक जून से 30 सितंबर तक (मानसून सीजन में) औसत बारिश 436MM होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक 464.1MM बारिश हो चुकी है। राज्य के पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ को छोड़कर शेष सभी 9 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में से 8 ऐसे जिले हैं, जहां अब तक मानसून सीजन का कोटा पूरा नहीं हुआ है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम अभी दक्षिण राजस्थान और गुजरात के ऊपर एक्टिव है। मानसून की ट्रफ लाइन अभी जैसलमेर, सागर, जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। इस सिस्टम के कारण आज डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली और बाड़मेर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। 19 सितंबर को बाड़मेर, जालोर और सिरोही में भारी बारिश होने का अनुमान है।