UP Weather : यूपी में एक बार फिर पकड़ी मानसून ने रफ्तार, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

HR Breaking News - (UP Weather News)। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश (ajj ka mausam) और बिजली चमकने का अनुमान जताया है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखी जाने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग (IMD rain alert) ने पुर्वानुमान जताते हुए बताया यूपी में मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है। इसके अलावा यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
मानसून को लेकर अलर्ट जारी-
उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपनी रफ्तार को तेज कर लिया है। इसके अलावा रविवार को भी कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह से भारी बारिश (Rain alert) का इंतजार कर रहे पश्चिमी यूपी के लोगों का इंतजार आज खत्म होने की संभावना जताई जा रही है।
क्षेत्र में बारिश होने की संभावना-
सोमवार को यूवर के क्षेत्र में भी बारिश का होने का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है। सहारनपुर से लेकर रामपुर, सीतापुर समेत कई जिलों में आज भारी बारिश (IMD Heavy Rain Alert) होने की संभावना जताई जा रही है। इस अवधि के दौरान मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
पूर्वी यूपी में ऐसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक आज 23 जून सोमवार को प्रदेश के दोनों संभागों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से लोगों को भीष्ण गर्मी (aaj ka mausam) से राहत मिल सकती है। पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में अनेक जगहों पर बारिश होगी की उम्मीद है। इसकी वजह से पूर्वी यूपी में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
मेघगर्जन की जताई संभावना-
उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 20 जिलों में भारी बारिश की भी उम्मीद लगाई जा रही है। 24 जून से मानसून (latest update on monsoon) और रफ्तार पकड़ेगा और भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 28 जून तक बारिश का ये सिलसिला जारी रहने वाला है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना-
आज यूपी में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, (Sitaur ka mausam) बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर और बलिया में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जगहों पर बिजली (weather news) गिरने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।
नोएडा समेत बाकी जिलो में बारिश का अलर्ट-
इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, संबल, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, (Ayodhya ka mausam) झांसी, ललितपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
IMD ने किया अलर्ट जारी-
आज मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि कन्नैौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फ़तेहपुर, रायबरेली, लखनऊ (Lucknow weather update), उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर और संत रविदास नगर में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
तापमान में आया उछाल-
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर (Muzaffernagar weather) में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहा है। वहीं अगले पांच दिनों में मौसम में कोई बदलाव आने का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है।