UP Mausam : यूपी में मानसून मेहरबान, 21 जिलों में होगी झमाझम बारिश
Aaj ka Mausam - उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। कई दिनों से आसमान में काले बादलों की आवाजाही जारी है। काफी जगहों पर हल्की व तेज बारिश भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 21 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं कहां कहां होगी बारिश -
HR Breaking News (ब्यूरो)। आज यूपी के कई जिलों में मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी (up weather) तक 21 जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश (Barish Alert) का ये सिलसिला अगले तीन से चार दिन तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, मऊ, बलिया, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और गाजीपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।
CIBIL Score खराब होने के बाद भी मिलेगा लोन, जान लें ये इंपोर्टेंट बात
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम -
पश्चिमी यूपी (Up ka Mausam) के भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मध्य यूपी के कानपुर शहर में रविवार को खूब झमाझम बारिश हुई। टर्फ लाइन बनते ही उसका उसर दिखा। सोमवार से टर्फ लाइन बनने की संभावना थी लेकिन रविवार को ही इसका प्रभाव दिखने लगा। साथ ही टर्फ लाइन थोड़ा नीचे खिसकने लगी। सुबह से रुक-रुक कर कई चरणों में घटाएं छाती रहीं और वर्षा होती रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन यह दौर जारी रहेगा लेकिन 21 अगस्त को अच्छी बारिश संभव है।
शुक्रवार से शहर में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे हल्के बादलों के बावजूद थोड़ी-थोड़ी देर में बारिश हो रही है। हल्की धूप के बाद इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो सकता है कि कुछ ही देर में तेज बारिश होगी। पर ऐसा दिन में कई बार हुआ जब तेज बारिश हुई। सुबह से शाम तक आधा दर्जन से अधिक बार अच्छी बारिश हुई।
शहर के बर्रा, गुजैनी, गोविंद नगर, किदवई नगर, पनकी, दादा नगर, श्याम नगर, केशव नगर, फजलगंज, जरीब चौकी, सिविल लाइंस, रावतपुर, कल्याणपुर, लाल बंगला, चकेरी और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। कई क्षेत्रों में 30 मिमी से अधिक बारिश हुई जिसके चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
घने बादलों और तेज बारिश के कारण एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम पारा 27.6 डिग्री रहा। इसके विपरीत चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री पर बना हुआ है। यहां न्यूनतम पारा 28 डिग्री रहा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौसमी गतिविधियां तो बनी हुई हैं लेकिन ट्रेंड में बदलाव नहीं आ रहा है। पॉकेट रेन या कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश का क्रम जारी है। रविवार को शहर के अनेक इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। कई क्षेत्रों में अधिक बारिश नहीं हुई। टर्फ लाइन बनते ही छितर गई है। ऐसे में धूप निकलती रहेगी और बीच-बीच बारिश होती रहेगी। इस सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश दिन में न हुई तो उमस अधिक बनी रहेगी। इसकी संभावना अधिक है। अगले चार-पांच दिन में गतिविधियां यथावत रहेंगी।
पूर्वांचल पर मेहरबान मॉनसून
पूर्वी यूपी में सक्रिय मानसून (monsoon update) के चलते शनिवार देर रात से गोरखपुर में शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला रविवार को भी रुक-रुककर चलता रहा। मौसम विभाग (weather update) के मुताबिक बीते 24 घंटे में जिले में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जिसमें से 19 मिलीमीटर बारिश शनिवार रात में हुई है। रविवार को बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान (aaj ka tempreature) में 4.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। रविवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस कम था। इससे रात की उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। इससे पूर्व शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही बादल छंट गए। दिन में धूप हुई। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
Sariya Cement Rate : अभी भी सस्ते में घर बनाने का मौका, इतने दिनों बाद महंगा होगा सरिया और सीमेंट
अब तक अगस्त के औसत का 40 बरसे बादल
अगस्त में मानसून की गति थोड़ी धीमी है। औसत बारिश के मुकाबले अब तक करीब 40 बारिश हुई है। अगस्त में औसतन 353 मिलीमीटर बारिश जिले में होती है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी बुधवार तक जिले में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होगी।