home page

UP Weather : यूपी में होगी बारिश, मौसम विभाग ने बताया 15 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update : यूपी में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है। अब पिछले कुछ दिनों से यूपी में दिन के समय में चमकदार धूप देखी जा रही थी, जिसके चलते तापमान में भी बढ़ौतरी देखने को मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार अब एक बार फिर यूपी ( UP ka mausam) में मौसम करवट लेने वाला है और यहां पर होली से पहले ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में।
 | 
UP Weather  : यूपी में होगी बारिश, मौसम विभाग ने बताया 15 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम 

HR Breaking News -(Weather News) । अब दो-तीन दिनों में होली का त्योहार है और अभी भी सर्द-गर्म के चलते लोग बीमार पड़ते नजर आ रहे हैं। मौसम  विभाग का कहना है कि यूपी समेत अन्य राज्यों में बीच-बीच में तेज हवाओं का  सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज हल्की गर्मी बढ़ सकती है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर पहुंच सकता है। वहीं,प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम (up weather 11 march 2025) शुष्क बने रहने की संभावना जताई जा रही है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम-


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम (Weather in Western Uttar Pradesh) में  बदलाव की संभावना जताई जा रही है। अगर बात करें कल के मौसम   की तो  मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। इन सर्द हवाओं के चलते सुबह और देर रात हल्की ठंडक का एहसास होने की संभावना है और मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP ka kal ka mausam) के कुछ जिलों में 13 से 15 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ-साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

आगरा में मौसम  का हाल-


इस बार होली 14 मार्च (UP mausam in holi) को है और इस दिन भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर (UP ka aaj ka mausam) में हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते ये बदलाव आ सकता है। आगरा (agra mausam updates) के मौसम की बात करें तो आगरा में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज मौसम साफ रहने की संभावना है और दोपहर में धूप निकलेगी। आज आगरा में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा।

इन दो दिनों में बदलेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार तराई के जिले में सुबह के समय में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी, लेकिन उसके बाद मौसम साफा बना रह सकता है। इससे पहले अभी मौसम (UP weather update 11 march) विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में मौसम का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम (Mausam Ka Taja Update) विभाग का कहना है कि प्रदेश में 13 व 14 मार्च को बादलों की आवाजाही के साथ-साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। जैसे ही तापमान (up ka temprature) में बढ़ौतरी होती है, वैसे-वैसे तेज धूप के चलते लोगों को अच्छी खासी गर्मी का अहसास होने लगता है। अब दिन में तो गर्मी का अहसास होता है,, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर महसूस होने लगता है।

बारिश का रबी फसलों पर प्रभाव


सुत्रों के अनुसार बताया गया कि तराई के जिले में बीते रविवार की रात न्यूनतम तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई है, जोकि 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग (IMD Weather Updates) के अनुसार यह अब तक मौसम का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान है। एक्सपर्ट के अनुसार भले ही 13 व 14 मार्च (mausam Ki khabar, 11 march 2025) को हल्की बूंदाबांदी होने के आसार जताए  जा रहे हैं, लेकिन इन बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी का रबी फसलों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।