UP Weather Tomorrow : यूपी में दो दिन और सताएगी भयंकर गर्मी, 18 से बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी
UP Weather Today : हाल ही में देशभर के हर कोने में मौसम ने लगातार करवट बदली है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश (UP ka mausam) के भी कई इलाकों में बारिश के साथ तेज आंधी भी देखने को मिली। अब फिर से तापमान बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने अपडेट (UP Wheather Update) दिया है कि अब लोगों को प्रदेश में दो दिन और भयंकर गर्मी का सामना करना पडे़गा। आईएमडी के अनुसार दो दिन की तपिश के बाद मौसम में फिर बदलाव आएगा और कई जगह बारिश होगी। आइए जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़ा पूरा अपडेट...

HR Breaking News - (UP Weather Update) उत्तर प्रदेश में बीते दिन मौसम ने अपना रंग बदल लिया है। दरअसल, पिछले दिनों में उत्तर प्रदेश (Up weather 16 april) में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका था जिसके कारण मौसम में इतने बदलाव देखने को मिले, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ धीमा पड़ चुका है, जिसके चलते तापमान में बढोत्तरी हुई है।
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिन पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मौसम गर्म रहेगा इसके साथ दिन व रात का तापमान बढेगा। विभाग के पूर्वानुमान (UP weather forecast) के अनुसार 18 से 20 अप्रैल के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ और हवा की दिशा व गति बदलने से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बूंदाबांदी (UP rain alert) होने से मौसम बदलेगा। इस दौरान फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मानसून का पूर्वानुमान भी जारी -
मौसम विभाग ने ताजा वेदर (UP wheather news) के साथ-साथ आने वाले मानसून सीजन यानी जून से सितंबर-2025 के लिए भी पूर्वानुमान जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार इस बार यूपी में अच्छी बारिश होने की संभावना है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (UP weather department) के वैज्ञानिकों ने बताया है कि इस मानसून के सीजन में बुंदलखंड के अलावा बाकी जगहों पर सामान्य के मुकाबले 105 प्रतिशत बारिश (UP ka aaj ka mausam) होने का पूर्वानुमान है।
पारे में बढौतरी के बाद बनेंगे बरसात के आसार -
लखनऊ में लोगों को अभी दिन में गर्म हवाएं सता रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिन पारे में लगातार बढौतरी दर्ज की जाएगी। विभाग ने बताया है कि अभी बादलों की आवाजाही रुकी नहीं हैं बल्कि 18 व 19 अप्रैल को फिर से बादल (weather forecast) छाए रहने के संकेत हैं। जिसके चलते 19 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
पारा गिरने से गर्मी से मिलेगी राहत-
पारे में बढ़ौतरी के बाद बारिश के आसान बनते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तापमान (temprature in lucknow) में हल्की गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिलेगी। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान लगभग 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार रात का तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
लखनऊ सहित अन्य क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता-
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता (UP AQI) कई जिलों में सुधरी है तो कई में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। लखनऊ (Lucknow ka mausam) के छह वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों में से कुकरैल और गोमतीनगर में वायु की गुणवत्ता फिलहाल ठीक है, वहीं बीबीएयू, अलीगंज, लालबाग और तालकटोरा की हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है।