Weather Update : पांच दिन इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया बुलेटिन

HR Breaking News (Rain Alert in Haryana-Punjab) : इस महीने जनवरी (rain in Haryana and punjab) में बारिश ने अपना कोटा पूरा कर लिया है। इस महीने कई बार बारिश हो चुकी है। विभाग (Indian Meterological department) के अनुसार जनवरी महीने में हुई बारिश ने तापमान (Downfall in Temperature) में गिरावट की है। बारिश के बाद से जनवरी महीने में पहाड़ी क्षेत्र के अलावा मैदानी क्षेत्र में भी ठंड काफी बढ़ गई थी। कोहरा इतना ज्यादा होता था कि पूरा दिन सूरज के दर्शन नहीं होते थे।
बारिश के साथ होगी फरवरी महीने की शुरुआत
मौसम विभाग ने हरियाणा-पंजाब (Rain Alert in Haryana and Punjab) समेत पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते पांच दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया है। फरवरी (Rain in february) महीने में बारिश होने से ठंड की दोबारा से वापसी हो जाएगी। पिछले कई दिनों से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। फरवरी महीने में बारिश का होना सर्दी के सीजन का लंबा होना है।
जनवरी में 56 प्रतिशत कम हुई बारिश
जनवरी महीने में कई बार हल्की-हल्की बारिश ( Rain in January) हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने में पंजाब में 56 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। पिछले साल भी मानसून (Punjab-Haryana Weather Update) के मौसम में सूखा दर्ज किया गया था। 2024 के मानसून सीजन में पंजाब में 314.6 मिमी बारिश हुई, जो औसत 439.8 मिमी से 28 प्रतिशत कम थी।
दोबारा से लौटा कोहरे का दौर
हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ (Western Distrubence in Haryana and Punjab) के सक्रिय होने के बाद दोबारा से कोहरे का दौर लौट आया है। आज हरियाणा और पंजाब के सभी जिलों में जबरदस्त कोहरा (High Dense) छाया हुआ है। कोहरा होने के कारण आज के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार हरियाणा और पंजाब में पांच दिन तक बारिश होगी। बारिश होने के बाद कई दिन तक घना कोहरा छाया रह सकता है।
रोहतक शहर में छाया घना कोहरा
रोहतक में शुक्रवार सुबह घना कोहरा ( High Dense In Rohtak) छा गया। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है। करीब 15 दिन से जहां दिन का तापमान 23 डिग्री तक पहुंच रहा था, जबकि रात का तापमान 11 डिग्री तक आ गया था. मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन में बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही पंजाब (Punjab Weather Update) के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद राज्य का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले 48 घंटों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन उसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।