wheat price : उच्च्तम स्तर पर पहुंचे गेहूं के भाव, 30 फिसदी बढ़ गए रेट
Wheat rate today : गेहूं के रेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। अगर फिलहाल गेहूं के भाव के बारे में बात करें तो ये अपने हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। अब गेहूं के रेट (wheat price update) एमएसपी से 30 प्रतिशत अधिक बढ़ गए हैं। इसकी वजह से लोगों के लिए एक वक्त की रोटी भी महंगी पड़ रही है। आइए विस्तार से जानते हैं देशभर की प्रमुख मंडियों में गेहूं के क्या रेट हैं।

HR Breaking News (wheat rate) : गेहूं के भाव ने एक बार फिर से लंबी छलांग लगाई है, ये निरंतर गति पकड़े हुए हैं। इस समय गेहूं के प्रति क्विंटल भाव (wheat rate) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। अधिकतर मंडियों में गेहूं के रेट इसके एमएसपी 2275 रुपये से 750 रुपये ऊपर तक चले गए हैं। अभी इनमें और भी तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। गेहूं के बढ़ते दामों का असर आटे के रेट पर भी दिखाई दे रहा है। मार्च तक गेहूं के रेट (gehu ka taja bhav) कम होने के आसार नहीं हैं।
गेहूं के भाव में एक हफ्ते में ही आई इतनी तेजी
फिलहाल गेहूं के रेट (today wheat price) अपने उच्चतम स्तर पर हैं। देशभर की प्रमुख मंडियों में एक सप्ताह के अंदर ही गेहूं के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। फिलहाल गेंहू के औसत रेटों के बारे में बात करें तो अभी बाजार में गेहूं (mandi bhav today) 3050 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रही है। हालांकि कुछ मंडियों में ये रेट इससे भी काफी ज्यादा हैं। साल भर पहले के भावों से अभी के भाव 17 प्रतिशत तक ज्यादा हैं। ठीक इसी तरह 3 साल पहले की कीमतों के मुकाबले गेहूं का भाव (gehu ke rate) 53 प्रतिशत ज्यादा हो गया है। एक सप्ताह में ही गेहूं के रेट में प्रति क्विंटल पर करीब 150 रुपये की तेजी आई है। इस हिसाब से तो फरवरी के अंत तक रेट और अधिक हो जाएंगे।
अब इस भाव मिल रहा है गेहूं
केंद्र सरकार की ओर से गेहूं (gehu ka taja bhav) की बिक्री के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये (wheat MSP) तय किया गया है। इसका मतलब है कि गेहूं को इससे कम कीमत में नहीं बेचा जा सकता है। सरकार की ओर से साल 2025 के लिए गेहूं का एमएसपी (wheat New MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसका फायदा नए गेहूं पर किसानों को मिल सकेगा। अभी मंडियों में गेहूं की कीमत (wheat everage price) 3050 प्रति क्विंटल है जो इसके एमएसपी से 30 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि कुछ मंडियों में रेट एमएसपी से दोगुने तक भी हैं।
देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के रेट
राजस्थान की मालपुरा मंडी में गेहूं की कीमत (wheat price pr quintal) के बारे में बात करें तो ये 3150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है। वहीं यूपी के फतेहपुर सीकरी मंडी में गेहूं की कीमत 3085 रुपए है। महाराष्ट्र की वसई मंडी में गेहूं की कीमत 3910 रुपए प्रति क्विंटल है। इसके अलावा प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में गेहूं के रेटों (wheat price in MP) की बात करें तो यहां की मंडियों में गेहूं की कीमत 4270 रुपए है। कर्नाटक की बैंगलोर मंडी में गेहूं का भाव 4620 रुपए प्रति क्विंटल तक भी पहुंच चुका है।
राजस्थान की मंडियों में इस रेट मिल रहा गेहूं (wheat price in rajasthan)
ब्यावर मंडी में गेहूं के रेट - 3210 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर ग्रामीण के बस्सी में गेहूं का भाव- 3090 रुपए प्रति क्विंटल
बूंदी की देई मंडी में गेहूं का भाव- 2990 रुपए प्रति क्विंटल
झालावाड़ की खानपुर मंडी में गेहूं के रेट- 3120 रुपए प्रति क्विंटल
झुंझुनूं की गुढ़ागोरजी मंडी में गेहूं का भाव- 3010 रुपए प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ की संगरिया मंडी में गेहूं का भाव- 2920 रुपए प्रति क्विंटल
झालावाड़ की मनोहर थाना मंडी में गेहूं का भाव- 3065 रुपए प्रति क्विंटल
कोटा की रामगंजी मंडी में गेहूं के रेट- 3120 रुपए प्रति क्विंटल
टोंक की मालपुरा मंडी में गेहूं का भाव- 3150 रुपए प्रति क्विंटल
गुजरात में गेहूं के दाम (wheat price in gujarat)
भरूच की जम्बूसर मंडी में गेहूं का भाव- 2920 रुपए प्रति क्विंटल
राजकोट की धोराजी मंडी में गेहूं के रेट- 3135 रुपए प्रति क्विंटल
आणंद की बोरसाद मंडी में गेहूं का भाव- 2770 रुपए प्रति क्विंटल
राजकोट की जसदान मंडी में गेहूं का भाव- 3370 रुपए प्रति क्विंटल
बनासकांठ की थारा (शिहोरी) मंडी में गेहूं का भाव- 3370 रुपए प्रति क्विंटल
जामनगर की कलावाड़ मंडी में गेहूं के रेट- 3130 रुपए प्रति क्विंटल
राजकोट की गोंडल मंडी में गेहूं का भाव-3160 रुपए प्रति क्विंटल
राजकोट की जेतपुर (जिला राजकोट) में- 3200 रुपए प्रति क्विंटल
राजकोट मंडी में गेहूं के रेट- 3110 रुपए प्रति क्विंटल
मध्यप्रदेश में गेहूं की कीमत (wheat price madhya pradesh)
भोपाल की बैरसिया मंडी में गेहूं का भाव- 2930 रुपए प्रति क्विंटल
छतरपुर की लवकुश नगर (लौंदी) मंडी में गेहूं का भाव- 2860 रुपए प्रति क्विंटल
जबलपुर की सेहोरा मंडी में गेहूं के रेट- 3040 रुपए प्रति क्विंटल
रतलाम की जावरा मंडी में गेहूं का भाव- 3045 रुपए प्रति क्विंटल
सतना में गेहूं का भाव- 3870 रुपए प्रति क्विंटल
भिंड मंडी में गेहूं के रेट- 2975 रुपए प्रति क्विंटल
हरदा मंडी में गेहूं का भाव- 3165 रुपए प्रति क्विंटल
होशंगाबाद की पिपरिया मंडी में गेहूं का भाव- 3080 रुपए प्रति क्विंटल
झाबुआ की पेटलावद मंडी में गेहूं का भाव- 2920 रुपए प्रति क्विंटल
मंदसौर की पिपल्या मंडी में गेहूं के रेट- 2970 रुपए प्रति क्विंटल
महाराष्ट्र में गेहूं के रेट (wheat price in maharashtra)
थाइन की वसई मंडी में गेहूं का भाव- 3910 रुपए प्रति क्विंटल
धुले में गेहूं की कीमत - 3700 रुपए प्रति क्विंटल
अकोला में गेहूं का भाव- 2850 रुपए प्रति क्विंटल
नासिक की देवाला मंडी में गेहूं का भाव- 3430 रुपए प्रति क्विंटल
अहमदनगर की कर्जत मंडी में गेहूं की कीमत- 2910 रुपए प्रति क्विंटल
परभनी की गंगाखेड़ मंडी में गेहूं का भाव- 2820 रुपए प्रति क्विंटल
परभनी की सोनपेठ मंडी में गेहूं का भाव- 3295 रुपए प्रति क्विंटल
थाइन की उल्हासनगर मंडी में गेहूं की कीमत- 3210 रुपए प्रति क्विंटल
यूपी की प्रमुख मंडियों में गेहूं के रेट (wheat price in uttar pradesh)
फतेहपुर मंडी में गेहूं की कीमत- 3085 रुपए प्रति क्विंटल
प्रयागराज की अजुहा मंडी में गेहूं का भाव- 2890 रुपए प्रति क्विंटल
बहराइच मंडी में गेहूं का भाव- 3020 रुपए प्रति क्विंटल
अमेठी की सुल्तानपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2960 रुपए प्रति क्विंटल
बदायूं मंडी में गेहूं की कीमत- 2950 रुपए प्रति क्विंटल
जालौन की ऐट मंडी में गेहूं का भाव- 2990 रुपए प्रति क्विंटल
मुजफ्फरनगर मंडी में गेहूं का भाव- 3055 रुपए प्रति क्विंटल
प्रतापगढ़ मंडी में गेहूं की कीमत- 2960 रुपए प्रति क्विंटल
रायबरेली की सैलून मंडी में गेहूं का भाव- 2770 रुपए प्रति क्विंटल
उन्नाव की पूर्वा मंडी में गेहूं का भाव- 2950 रुपए प्रति क्विंटल
इस वजह से बढ़े गेहूं के दाम
लगातार बढ़ रहे गेहूं के भाव की वजह से गेहूं से बनने वाली चीजों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। किसानों ने काफी गेहूं को स्टॉक करके रखा हुआ है। इस स्टॉक बाजार में नहीं पहुंचना गेहूं के बढ़ते रेटों की वजह बताई जा रही है। किसान अगली कटाई से पहले अपने स्टॉक को खाली करने के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गेहूं (wheat price hike) से बिस्किट, ब्रेड सहित अन्य खाद्य सामग्री बनाने वाली कंपनियों ने गेहूं की बंपर खरीद की है। इस वजह से भी गेहूं का स्टोक मार्केट में नहीं पहुंच पा रहा है। मांग और आपूर्ति में संतुलन न होने के कारण गेहूं के दाम दिन-प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
जानिये कब कम होंगे गेहूं के दाम-
अगर गेहूं की कीमतों (wheat price hike) में तेजी की दूसरी वजह के बारे में बात करें तो केंद्र के लिए गेहूं का स्टॉक और वितरण करने वाली नोडल एजेंसी एफसीआई (food corporation of india) की सरकारी स्टॉक से गेहूं आपूर्ति की बाजार में देरी को भी माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गेहूं के रेट (wheat price latest news) बढ़ने की वजह इसकी बढ़ती मांग भी है। आने वाले कुछ सप्ताह तक गेहूं के रेट ऊंचे बने रहने की संभावना है। अप्रैल में नया गेहूं आने पर रेट कम हो सकते हैं।
किसान इस बात का रखें ध्यान-
जानकारी के लिए बता दें कि गेहूं के मंडी भाव (mandi bhav today) सबसे उच्चतम भाव रेट पर चल रहे हैं। गेहूं के रेट उसकी क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। अगर साधारण गेहूं की कीमत के बारे में बात करें तो वो कम रहता है, वहीं हाई क्वालिटी गेहूं के रेट साधारण गेहूं (gehu ka mandi bhav) के मुकाबले ज्यादा होते है। बाजार में गेहूं के रेटों में आए रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में किसान अपनी गेहूं की फसल की बिक्री (wheat latest rate) करने से पहले स्थानीय स्तर पर मंडी व बाजार में गेहूं के भावों की जानकारी अवश्य लें।