Wheat Rate Down : गेहूं में गिरावट का रिकॉर्ड, एकदम MSP से इतने नीचे आए दाम
Wheat Price Today : पिछले दिनों से उतार चढ़ाव पर चल रहे गेहूं के दामों में अब गिरावट का नया रिकॉर्ड बन गया है। ये अचानक एमएसपी (wheat MSP) से बेहद नीचे आ गिरे हैं। इस कारण किसानों का मुनाफा भी घट गया है। खबर में जानिये किस राज्य में कितने गिरे हैं गेहूं के दाम-

HR Breaking News - (wheat Rate )। गेहूं का भाव अब सातवें आसमान से औंधे मुंह जमीन पर आ गिरा है। कभी एमएसपी से ऊपर ट्रेंड कर रहे गेहूं के दाम (wheat rate 4 july) अब एमएसपी से इतने नीचे आ गए हैं कि गिरावट का नया रिकॉर्ड बन गया है।
किसानों ने भी गेहूं के दाम (wheat price fall) कम होने के कारण अपनी गेहूं घरों में ही स्टोर करनी शुरू कर दी है। गेहूं की आवक भी अब गिर गई है। हालांकि अब निजी व्यापारियों के लिए गेहूं की खरीद (wheat purchasing) फरोख्त के नए रास्ते जरूर खुले हैं। किसानों को उनसे गेहूं का जो रेट मिल रहा है, वह पहले से काफी कम है।
मार्केट में गेहूं के दामों पर यह पड़ा असर-
इस बार गेहूं के एमएसपी में 150 रुपये की बढ़ौतरी सरकार ने की है। यह बढ़ौतरी प्रति क्विंटल गेहूं पर की गई थी। इसका फायदा किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद पर मिला भी है। इसका असर यह हुआ कि मार्केट में भी गेहूं के दाम (gehu ka bhav) बढ़ गए और निजी व्यापारियों को भी दाम बढ़ाने पड़े।
हालांकि अब खराब गुणवत्ता वाले गेहूं के रेट (wheat rate update) में गिरावट आई है। एक तरह से देखा जाए तो 2425 रुपये गेहूं का एमएसपी होने के बाद गेहूं के इतने रेट गिरे हैं। इस गिरावट का नया रिकॉर्ड माना जा रहा है।
फसल की लागत भी नहीं हो रही पूरी-
अधिकतर राज्यों की मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate latest) अब एमएसपी से कम हो गए हैं। इससे पहले हाई रेट पर गेहूं बेचकर किसानों ने अच्छा मुनाफा कमाया था लेकिन अब फसली लागत भी पूरी नहीं हो रही है। राजस्थान और मध्य प्रदेश (MP wheat rate) में मई जून में 150 और 175 रुपये का बोनस किसानों को मिला था। अब यह भी लगभग सरकारी गेहूं खरीद के साथ ही बंद हो गया है। कई मंडियों (mandi bhav today) में यहां पर दाम 2425 रुपये से नीचे आ गए हैं।
यूपी व अन्य राज्यों में भी गिरे दाम-
उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी अब गेहूं का भाव गिर गया है। पिछले माह तक गेहूं बेचकर डबल कमाई कर रहे किसान अब आधी कीमत ही पा रहे हैं। हालांकि एमएसपी के करीब अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं ही बिक रहा है। अधिकतर मंडियों में गेहूं का रेट 2420 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास ही है।
अगले दो माह बाद यह होगी स्थिति -
एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले दो माह में गेहूं के भाव (gehu ka taja bhav) में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा। गिरावट पर चल रहे गेहूं के भाव फिर से हाई हो सकते हैं। गेहूं के रेट (wheat rate latest) में एक माह बाद फिर से तेजी आनी शुरू हो सकती है जो दो माह में पिछली रिकवरी कर सकती है। सितंबर तक रेट 3500 रुपये (wheat price today) प्रति क्विंटल भी हो सकते हैं।
हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि बाजार में तब गेहूं की मांग कितनी होगी और निजी व्यापारी किस रेट तक गेहूं की खरीद करेंगे।