wheat rate : गेहूं ने बिगाड़ा बजट, सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे गेहूं के रेट
wheat price update :अब गेहूं के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लगातार बढ़ रहे गेहूं के दामों की वजह से आम उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ रही हैं और आटा भी महंगा हो जाने से घर का बजट बिगड़ रहा है। फिलहाल गेहूं के भाव (wheat Rate) अपने सर्वोच्च स्तर पर हैं। वहीं कुछ माह तक इन रेटों में गिरावट आने की भी कोई उम्मीद नहीं है। आइए विस्तार से जानते हैं गेहूं के ताजा रेट।
HR Breaking News - (ब्यूरो)। लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच लगातार लगातार बढ़ रहे गेहूं के रेट (wheat price latest) ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गेहूं की कीमत सातवें आसमान की ओर बढ़ती चली जा रही हैं। रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे गेहूं के रेट का असर आटे (wheat flour price new update) के दामों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लोगों के लिए एक वक्त की रोटी भी महंगी पड़ रही है। फिलहाल गेहूं के दामों के बारे में बात करें तो अभी गेहूं के दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। खबर में जानिये आने वाले दिनों में गेहूं के रेट और कहां तक पहुंच सकते हैं।
सरकार ने उठाया बड़ा कदम-
सरकार ने दावा किया था कि इस साल गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड लगभग 114 मिलियन टन हुआ है, लेकिन बाजार की स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है। फिलहाल बाजार में गेहूं का असल उत्पादन इससे कहीं नीचे है। व्यापारियों व भाव विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे गेहूं के रेट को देखते हुए जहां सरकार को दामों पर नियंत्रण करना चाहिए, वहीं ठोस कदम उठाने की बजाय सरकार राजनीतिक कदम बढ़ृाने में जुटी है। सरकार का ध्यान अब भी ओपन मार्केट सेल (Open Market Sale of wheat) पर नहीं है। सरकार अब भी चुनावी गणित देखते हुए ही पीडीएस में गेहूं और आटा बिक्री पर जोर लगा रही है।
एमएसपी से काफी ऊपर पहुंचे गेहूं के भाव -
सरकार के किसी उपाय का गेहूं के दामों पर कोई खास फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। स्थानीय बाजारों में डर है कि सरकार ने अब भी बिक्री पर ध्यान नहीं दिया तो आटा-गेहूं (gehu ka taja bhav) की महंगाई और भी तेजी से बढ़ेगी। दरअसल आटा व गेहूं मिलों ने बीते महीने में सरकारी बिक्री की उम्मीद में माल नहीं लिया है। जिसकी वजह से उनके पास गेहूं के स्टॉक की उपल्बधता काफी कम है। इसके अलावा किसान के पास भी ज्यादा गेहूं मौजूद नहीं है। फिलहाल गेहूं का एमएसपी (wheat MSP) 2275 है और अधिकतर मंडियों में भाव (mandi bhav today) इससे करीब 1000 रुपये तक ज्यादा हैं।
आज इस भाव मिल रहा है गेहूं-
आज अगर इंदौर मंडी में गेहूं के रेट को देखें तो दिल्ली में गिरावट आने की वजह से यहां भी गेहूं के रेट (gehu ka latest rate) में 25 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन ये गिरावट अस्थाई मानी जा रही है। आटे के दामों में भी इंदौर व दिल्ली में तेजी ही देखने को मिल रही है। आटे के भाव (wheat Flour price) 3350 से लेकर 3380 रुपये क्विंटल पहुंच गए हैं। मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2870-2910, पूर्णा 2870-2920 लोक वन 2910-3110 मालवराज 2910-2935 मक्का 2285 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2310 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
आज मंडियों में इस भाव मिल रही हैं दालें-
चना दाल का भाव इस समय 8510 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 8600 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। वहीं मीडियम 8710-8820 रुपये, बेस्ट 8910-9005 रुपये, मसूर दाल 7455-7558 रुपये, बेस्ट 7655-7770 रुपये, मूंग दाल (masoor daal price) 9210-9320 रुपये, बेस्ट 9410-9620 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। मूंग मोगर 10010-10120 रुपये, बेस्ट 10215-10325 रुपये, तुवर दाल (tuvar daal price per quantal) 10910-11005 रुपये, मीडियम 11910-12020 रुपये, बेस्ट 15510-15510 रुपये,ए. बेस्ट 16450-16650 रुपये, ब्रांडेड तुवर दाल नई 16710 रुपये, उड़द दाल 11010-11120 रुपये, बेस्ट 11215-11312 रुपये, उड़द मोगर 11318 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 11420 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
चना, उड़द व मूंग के ये हैं रेट-
आज मंडी में चना कांटा 7010 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 7060 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। इसके साथ ही में विशाल 6860 रुपये, डंकी चना (Pulses latest price) 6010-6220 रुपये, मसूर 6015-6065 रुपये, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10310-10520 रुपये, कर्नाटक 10410-10615 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। निमाड़ी तुवर के रेटों के बारे में बात करें तो 8510 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 9720 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। मूंग 8010-8210 रुपये, एवरेज 7210-7720 रुपये, मूंग बोल्ड 7820-8310 रुपये, उड़द बेस्ट बोल्ड (urad aur moong daal ki keemat) 8310-8820 रुपये, मीडियम 6520-7810 रुपये, हलका उड़द 3020 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5020 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से मिल रहे हैं।
चावल के ताजा भाव-
आज मंडी में बासमती (921) चावल (rice price today) 11010 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 12020 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से मिल रहे हैं। वहीं तिबार 9510-10520 रुपये, बासमती दुबार पोनिया 8010-9010 रुपये, मिनी दुबार 7010-7512 रुपये, मोगरा 4518-7015 रुपये, बासमती सेला 7015-9510 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है। अगर कालीमूंछ डिनरकिंग 8505 रुपये रहा है। इसके साथ ही में राजभोग (Rajbhog rice price) 7515 रुपये, दुबराज 4510-5015 रुपये (rice rate today), परमल 3510-3710 रुपये, हंसा सेला 3720-3810 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से मिल रहा है। इसके साथ ही में आज बाजार में पोहा 4710 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5110 रुपये क्विंटल रहा है।